कानपुर: यामाहा के शोरूम में जंगली कब्र बिज्जू दिखा, मचा हड़कंप

रंजय सिंह

• 04:00 PM • 03 Feb 2023

कानपुर के कल्याणपुर इलाके में यामाहा के शोरूम में शुक्रवार को जंगली कब्र बिज्जू पकड़ में आया है. शोरूम में जंगली कब्र बिज्जू को देखकर…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

कानपुर के कल्याणपुर इलाके में यामाहा के शोरूम में शुक्रवार को जंगली कब्र बिज्जू पकड़ में आया है.

शोरूम में जंगली कब्र बिज्जू को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया.

जानकारी के मुताबिक, शोरूम खोलने पहुंचे कर्मचारियों को अंदर कब्र बिज्जू बैठा मिला है.

कई घंटों की मेहनत के बाद उसको लोगों ने बोरे में बंद करके वन विभाग को सौंपा.

इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

यह छलांग लगाकर हमला करने में माहिर होता है.

यहां पढ़ते रहें uptak.in

    follow whatsapp