ADVERTISEMENT
हमीरपुर जिले के कुछ किसानों ने परम्परागत खेती को छोड़ कर ज्यादा मुनाफा देने वाली स्ट्रॉबेरी की खेती का काम करना शुरू कर दिया है.
इस इलाके के सात किसानों ने स्ट्रॉबेरी की खेती करनी शुरू की थी, जिनकी मेहनत अब रंग लाने लगी है.
तीन महीने में ही स्ट्रॉबेरी के पौधों में फल दिखाई देने लगे हैं, जिसको देख कर किसान खुश हैं.
किसान मिथुन राजपूत के अनुसार, उन्होंने स्ट्रॉबेरी की ऑर्गेनिक तरीके से खेती की है और फसल देखकर उनका अनुमान है कि इसमें परम्परागत खेती से ज्यादा मुनाफा होगा.
जिला उद्यान अधिकारी रमेश पाठक ने बताया कि अब कुछ किसानों ने हिम्मत जुटाते हुए कुछ अलग करने की ठानी है, जिसमें उन्हें अच्छा मुनाफा दिखाई दे रहा है.
सनद रहे, बुंदेलखंड इलाके में स्ट्रॉबेरी खेती की शुरुआत 2021 में झांसी की रहने वालीं गुरलीन चावला ने की थी, जिसकी सीएम योगी ने तारीफ भी की थी.
ADVERTISEMENT