हमीरपुर में किसानों ने किया लीग से हटकर काम, की स्ट्रॉबेरी की खेती, खुश होकर कही ये बात

नाहिद अंसारी

• 05:40 AM • 09 Feb 2023

हमीरपुर जिले के कुछ किसानों ने परम्परागत खेती को छोड़ कर ज्यादा मुनाफा देने वाली स्ट्रॉबेरी की खेती का काम करना शुरू कर दिया है.…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

हमीरपुर जिले के कुछ किसानों ने परम्परागत खेती को छोड़ कर ज्यादा मुनाफा देने वाली स्ट्रॉबेरी की खेती का काम करना शुरू कर दिया है.

इस इलाके के सात किसानों ने स्ट्रॉबेरी की खेती करनी शुरू की थी, जिनकी मेहनत अब रंग लाने लगी है.

तीन महीने में ही स्ट्रॉबेरी के पौधों में फल दिखाई देने लगे हैं, जिसको देख कर किसान खुश हैं.

किसान मिथुन राजपूत के अनुसार, उन्होंने स्ट्रॉबेरी की ऑर्गेनिक तरीके से खेती की है और फसल देखकर उनका अनुमान है कि इसमें परम्परागत खेती से ज्यादा मुनाफा होगा.

जिला उद्यान अधिकारी रमेश पाठक ने बताया कि अब कुछ किसानों ने हिम्मत जुटाते हुए कुछ अलग करने की ठानी है, जिसमें उन्हें अच्छा मुनाफा दिखाई दे रहा है.

सनद रहे, बुंदेलखंड इलाके में स्ट्रॉबेरी खेती की शुरुआत 2021 में झांसी की रहने वालीं गुरलीन चावला ने की थी, जिसकी सीएम योगी ने तारीफ भी की थी.

uptak.in पर अन्य खबरें यहां पढ़ें

    follow whatsapp