लखनऊ में आया 5.2 तीव्रता वाला भूकंप, अगर अब फिर ऐसा हो तो करें ये जरूरी काम

हर्ष वर्धन

20 Aug 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 09:01 AM)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और सीतापुर समेत अन्य जिलों में 19-20 अगस्त की मध्य रात्रि को भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह जलजला…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और सीतापुर समेत अन्य जिलों में 19-20 अगस्त की मध्य रात्रि को भूकंप के झटके महसूस किए गए.

यह जलजला 19-20 अगस्त की मध्य रात्रि को करीब एक बजकर 12 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता 5.2 रही.

BHU के जीयो फिजिसिस्ट एक्स्पर्ट यूपी तक को बताया कि ‘लखनऊ में जो भूकंप आया था उसके तीव्रता 5.2 थी और इससे ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है.’

उन्होंने आगे बताया, “इतनी तीव्रता वाले भूकंप को मॉडरेट माना जाता है. ये छोटे क्षेत्रों में खराब निर्माण वाली इमारतों को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है.”

बकौल जीयो फिजिसिस्ट एक्स्पर्ट, “5.2 तीव्रता वाला भूकंप अच्छी तरह से डिजाइन की गई इमारतों को भी मामूली रूप से क्षति पहुंचाने में सक्षम होता है.”

जीयो फिजिसिस्ट एक्स्पर्ट के अनुसार, भूकंप आने पर सीलिंग गिरने की संभावना ज्यादा होती है तो ऐसे में किसी टेबल के नीचे छिपना चाहिए

उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने आगे बताया कि भूकंप आने पर अगर आपके पास समय है, तो आप तुरंत खुले मैदान की ओर भाग सकते हैं.

पूरी खबर को यहां पढ़ें.

    follow whatsapp