फतेहपुर: यमुना का जलस्तर बढ़ा, 30 गांवों का संपर्क टूटा, नदी के पुल के ऊपर चल रहीं नावें

यूपी के फतेहपुर जिले में लगातार यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण लगभग 30 गांवों का संपर्क मार्ग टूट गया है. यमुना नदी में…

UpTak

UpTak

follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी के फतेहपुर जिले में लगातार यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण लगभग 30 गांवों का संपर्क मार्ग टूट गया है.

यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों और महिलाओं को उठानी पड़ रही है.

स्थिति यह है कि गांव को जोड़ने वाले पुल के ऊपर नावें चल रही हैं और लोग नाव में सवार होकर इस पार से उस पार जाने को मजबूर हैं.

जलस्तर बढ़ने से चंदनमऊ ,कोट ,मकसूदनपुर, दौलतपुर, मीनातारा ,बरार दरियापुर, बलवंतपुर, रोशनपुर खर ,कोकई का डेरा,चंदनापुर,गाजीपुर,लोलबांध सहित लगभग 30 गांवों का संपर्क टूट गया है.

स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि अस्पताल बंद पड़ा है डॉक्टर नहीं आ पा रहे हैं. नदी का जलस्तर बढ़ता चला जा रहा है.

ग्रामीणों के अनुसार, साधन भी नहीं है जिसके कारण लगभग 3 किलोमीटर पैदल जाना पड़ता है फिर नाव का सहारा लेकर डॉक्टरों के पास जाना पड़ता है.

ग्रामीणों ने बताया कि लोग मजबूरन नाव के सहारे इस पार से उस पार जाते हैं. इससे लोग बीमार भी पड़ जाते हैं.

स्कूली बच्चों ने बताया कि यमुना का जलस्तर बढ़ने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

यमुना ने डुबोया सड़क

    follow whatsapp