ADVERTISEMENT
फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में आगरा के नाम की धूम मच रही है.
2022 फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी और बॉक्स आगरा में तैयार किया गया है.
खिलाड़ियों को देने के लिए गिफ्ट में जो कप और उसके बाक्स को तैयार किया गया है.
आगरा की Adziran कंपनी द्वारा इसे तैयार करवाया गया है.
वर्ल्ड कप के लिए उन्हें विशेष ट्राफी और उसके बाक्स बनाने का काम उन्हें दिया गया है.
ट्रॉफी को बनाने में हीरा और गोल्ड उपयोग किया गया है.
खिलाड़ियों वाले गिफ्ट बॉक्स का वजन करीब 22kg है, जिसे बनाने में हो माह लगे हैं.
ADVERTISEMENT