FIR दर्ज होने पर भड़की नेहा सिंह राठौर, कह दी बड़ी बात, सीधी पेशाबकांड पर किया था ट्वीट

यूपी तक

07 Jul 2023 (अपडेटेड: 07 Jul 2023, 12:28 PM)

Uttar Pradesh News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए पेशाबकांड को लेकर ट्वीट करने पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Singer Neha Rathore) के…

neha_4

neha_4

follow google news

Uttar Pradesh News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए पेशाबकांड को लेकर ट्वीट करने पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Singer Neha Rathore) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर भोपाल के हबीबगंज थाने में दर्ज हुई है. आरोप है कि नेहा सिंह राठौर ने ट्वीट में पेशाब करने वाले को आरएसएस की ड्रेस में दिखाया था. वहीं अपने उपर केस दर्ज होने के बाद नेहा सिंह राठौर काफी भड़की नजर आई. यूपीतक से बात करते हुए उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा.

यह भी पढ़ें...

FIR दर्ज होने पर भड़की नेहा सिंह

केस दर्ज होने के बाद नेहा सिंह राठौड़ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘एमपी में भाजपा विधायक के प्रतिनिधि द्वारा किए गए पेशाब कांड का मैंने एक रिलेटेड कार्टून अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. जिस कारण एमपी के सीधी के हबीबगंज थाने में मेरे ऊपर प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है. इस प्राथमिकी दर्ज कराने से 4 घंटे पहले मैंने ‘एमपी में का बा’ कमिंग सून ट्विटर पर पोस्ट किया था.  ‘यूपी में का बा’ मैंने गाना पोस्ट किया था तो काफी चर्चाएं हुई थी. उस गाने में सरकार पोल खोली गई थी.’ नेहा सिंह ने आगे कहा कि, ‘ मेरे उपर केस करने का सरकार का सीधा सा मकसद यह है कि एमपी में का बा गाना आने से पहले ही कानूनी पचड़े में फंसा दिया जाए ताकि वह रिलीज ना हो पाए.’

 सरकरा पर किया जमकर हमला

नेहा सिंह ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है ये लोग घबराए हुए हैं. मुझे उनका इंटेंशन साफ-साफ पता चल रहा है कि वे लोग घबराए हुए हैं कि ‘एमपी में का बा’ जब गाना आएगा तो जनता उसे कनेक्ट करने लगेगी और गाना आने के बाद सरकार का पोल खुल जाएगा.’ नेहा सिंह ने आगे कहा कि इस केस से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है और ना ही मैं इससे घबराने वाली हूं.

    follow whatsapp