फिरोजाबाद: भीषण ठंड की वजह से सरकारी स्कूल कल से 14 जनवरी तक बंद

सुधीर शर्मा

• 02:11 PM • 30 Dec 2023

भीषण ठंड के प्रकोप को देखते हुए फिरोजाबाद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के सरकारी स्कूलों को 31 दिसंबर, 2023 से 14 जनवरी, 2024 तक बंद करने का आदेश दिया है.

लखनऊ: मुस्लिम छात्रों की संख्या थी ज्यादा तो सरकारी स्कूल में बच्चे पढ़ते थे नमाज! हुआ एक्शन

लखनऊ: मुस्लिम छात्रों की संख्या थी ज्यादा तो सरकारी स्कूल में बच्चे पढ़ते थे नमाज! हुआ एक्शन

follow google news

उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. भीषण ठंड के प्रकोप को देखते हुए फिरोजाबाद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के सरकारी स्कूलों को 31 दिसंबर, 2023 से 14 जनवरी, 2024 तक बंद करने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें...

फिरोजाबाद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय/मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए निर्गत अवकाश तालिका वर्ष 2023 में कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यालयों में दिनांक 31 दिसंबर, 2023 से 14 जनवरी, 2024 तक का शीतकालीन अवकाश होना निर्धारित किया गया है.

सरकारी आदेश में आगे कहा गया है कि प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के परिषदीय/राजकीय/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त (सीबीएसई/आईसीएसई एवं अन्य बोर्ड) के समस्त विद्यालयों में दिनांक 31 दिसंबर, 2023 से 14 जनवरी, 2024 तक शीतकालीन अवकाश किया जाता है.

30 जिलों में घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने 30 जिलों में घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर समेत 30 जिलों में शनिवार को घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रवि दास नगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में कोहरा पड़ने की अधिक संभावना जताई है.

सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, झांसी एवं आसपास इलाकों में गलन भरी ठंड पड़ने को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

    follow whatsapp