Uttar Pradesh News : स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और पूर्व भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य (Sanghmitra Maurya) ने लखनऊ में एसीजीएम-3 कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. मंगलवार को एमपी एमएलए कोर्ट में संघमित्रा पेश हुई, उनपर आरोप था कि उन्होंने धोखे से दूसरी शादी की. लखनऊ के दीपक कुमार स्वर्णकार ने PGI थाने में संघमित्रा मौर्य और स्वामी प्रसाद मौर्य पर धोखाधड़ी और शादी नकारने का केस दर्ज कराया था.
ADVERTISEMENT
पांच घंटे न्यायिक हिरासत में रही संघमित्रा
बता दें कि दूसरी शादी के मामले में हो रही सुनवाई के दैरान संघमित्रा मौर्य कोर्ट में पेश नहीं हो रही थीं. जिसके कारण कोर्ट ने संघमित्रा मौर्य को फरार घोषित किया था. वहीं मंगलवार को सुनवाई के दैरान भाजपा नेता संघ मित्रा मौर्य ने सरेंडर कर दिया. कोर्ट में सरेंडर करने के बाद भाजपा नेता को करीब 5 घंटे संघमित्रा मौर्य को न्यायिक हिरासत में रखा गया. वहीं कोर्ट ने जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए संघमिचत्रा मौर्य को 12 अगस्त तक के लिए जमानत दे दी है. इस मामले में अब अगली सुनवाई अब 12 अगस्त को होगी.
दूसरे शादी का है मामला
स्वामी प्रसाद मौर्य की पूर्व सांसद पुत्री संघमित्रा पर आरोप है कि बिना तलाक लिए ही उन्होंने दूसरा विवाह किया. दीपक स्वर्णकार नाम के शख्स का दावा है कि संघमित्रा से उनकी शादी हो चुकी है, लेकिन वो इसे नकार रही हैं. दीपक ने स्वामी प्रसाद मौर्य, उनकी बेटी संघमित्रा समेत पांच लोगों पर मारपीट, गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी और साजिश रचने का केस दर्ज कराया था.
ADVERTISEMENT