गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज को मिले पुलिस कमिश्नर, कई IPS अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट

सत्यम मिश्रा

• 03:04 AM • 29 Nov 2022

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार यूपी की कानून व्यवस्था लगातार मजबूत करने की कोशिश कर रही है. इसके लिए हाल…

UPTAK
follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार यूपी की कानून व्यवस्था लगातार मजबूत करने की कोशिश कर रही है. इसके लिए हाल ही में हुई योगी कैबिनेट की बैठक में गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज में कमिश्नरी सिस्टम लागू करने का फैसला लिया गया था. बता दें कि अब प्रयागराज, गाजियाबाद और आगरा जिले को पुलिस कमिश्नर मिल गए हैं.

यह भी पढ़ें...

राज्य सरकार के आदेश के अनुसार, अजय मिश्रा को गाजियाबाद का पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया है तो वहीं आगरा के पहले पुलिस आयुक्त प्रीतिंदर सिंह बने हैं. रमित शर्मा को प्रयागराज के पहले पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी मिली है.

आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश में अभी तक एडीजी रैंक के अधिकारियों को पुलिस आयुक्त की कमान सौंपी जाती थी, लेकिन इस बार गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज में आईजी रैंक के अधिकारियों को पुलिस कमिश्नर बनाया गया है.

12 से अधिक आईपीएस के हुए तबादले

इसी के साथ योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी में 1 दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारियों के तबादले भी कर दिए हैं. नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को लखनऊ पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है तो वहीं आईपीएस अशोक मुथा जैन को वाराणसी का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. इसी के साथ नई कमिश्रेट बनाए गए गाजियाबाद के कमिश्नर की जिम्मेदारी अजय मिश्रा को दी गई है.

जानिए किसका कहां हुआ तबादला

डॉ अमित शर्मा को पुलिस आयुक्त प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गई है. लखनऊ की जिम्मेदारी आईजी तरुण गावा को मिली है तो वहीं राकेश सिंह को आईजी बरेली बनाया गया है. इसी के साथ योगी सरकार ने चंद्र प्रकाश को आईजी प्रयागराज बनाकर भेजा है तो वहीं गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज को एसएसपी अयोध्या बनाया गया है. लक्ष्मी सिंह को लखनऊ से पुलिस आयुक्त बनाकर गौतमबुद्धनगर भेज दिया गया है.

सरकार ने प्रशांत वर्मा को अयोध्या से पुलिस अधीक्षक के रूप में बहराइच भेज दिया है तो वहीं केशव चौधरी जो अभी तक पुलिस अधीक्षक बहराइच थे उन्हें अपर आयुक्त आगरा की जिम्मेदारी दी गई है.

इसी के साथ शैलेश पांडे को प्रयागराज से हटाकर मथुरा का एसएसपी बनाया गया है तो वहीं मुथरा के एसएसपी अभिषेक यादव को पुलिस मुख्यालय भेजा दिया गया है. प्रभाकर चौधरी को भी आगरा से हटाकर पीएसी सीतापुर भेज दिया गया है.

यूपी के मदरसों में अब नहीं मिलेगी स्कॉलरशिप, सरकार ने बंद की योजना

    follow whatsapp