ADVERTISEMENT
गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी की ये तस्वीर चर्चा में है.
इस तस्वीर में वो धान के खेत में फसल काटते हुए दिख रही हैं.
दरअसल इस वर्ष के धान क्राप कटिंग मूल्यांकन और उत्पादकता की जांच करने वो पहुंची थीं.
सदर तहसील क्षेत्र के अतरौलिया गांव में डीएम आर्यका ने इसकी शुरूआत धान काटकर की.
इस दौरान राजस्व टीम के साथ कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे.
अधिकारी धन की थ्रेशिंग कर उसकी उत्पादकता को क्षेत्रफल के हिसाब से नाप कर शासन को रिपोर्ट भेजेंगे.
जिससे धान क्रय मूल्य और फसल बीमा का मूल्यांकन और क्रय दरों का मानक के आधार पर जांच हो सकेगी.
डीएम आर्यका ने बताया कि धान की कटाई शिवमुनि के खेत में हुई है.
इसमें हम ये देख रहे हैं कि धान की उत्पादकता कितनी है.
ADVERTISEMENT