समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए वोटिंग से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमला बोला है.
ADVERTISEMENT
उन्होंने मतदाताओं से भाजपा की हर साजिश का मुकाबला करके समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विनय तिवारी को भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए ईवीएम में साइकिल वाले निशान पर बटन दबाने की अपील की है.
अखिलेश ने कहा कि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग को इस क्षेत्र में भाजपा नेताओं द्वारा भय और प्रलोभन के जरिए मतदान को प्रभावित करने की जो चालें चली जा रही हैं, उन पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र में विकास के तमाम कार्य किए गए थे और जीत पर क्षेत्र की जनता के हित में और भी विकास कार्य होंगे. भाजपा सिर्फ वादे करती है जबकि समाजवादी जो कहते हैं, वह करते हैं. उनकी कथनी-करनी में अन्तर नहीं होता है.
अखिलेश ने आरोप लगाया है कि भाजपाई समाजवादी समर्थकों को प्रताड़ित कर रहे हैं. उन्हें कई तरह से धमकियां दी जा रही हैं. मतदाताओं को प्रलोभन दिए जा रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश ने कहा, “मुख्य चुनाव आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग को अभी 27 अक्टूबर 2022 को ही पत्र लिखकर बताया गया है कि गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमन गिरि के चुनाव संचालक हरविन्दर साहनी, विधायक पलिया आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर रहे हैं. दीवाली पर्व के नाम पर रुपए और मिठाई बांटी जा रही है.”
अखिलेश यादव ने कहा,
“समाजवादी प्रत्याशी को धारा 110 की नोटिस देना निष्पक्ष चुनाव की मर्यादा के विरूद्ध है. भाजपा के 40 मंत्री अपनी सुरक्षा के साथ क्षेत्र में मौजूद हैं और आतंक फैला रहे हैं. विशेषकर यादव पुलिस कर्मियों को चिह्नितकर उन्हें जबरन छुट्टी पर भेजा जा रहा है. भाजपा प्रत्याशी की चुनाव सभाओं में सरकारी कर्मचारी भाग ले रहे हैं.”
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपाई उपचुनाव में जो हालात पैदा कर रहे हैं उससे निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कैसे हो सकेंगे? इसलिए भारत निर्वाचन आयुक्त तत्काल इन शिकायतों का संज्ञान लेकर प्रभावी कार्यवाही करें और आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि गोला गोकर्णनाथ विधानसभा का यह उपचुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से संभव हो सके.
सांप्रदायिक ताकतों का विरोध करने के कारण BJP की आंखों में खटकते हैं आजम – अखिलेश
ADVERTISEMENT