Gold Prices Today in Uttar Pradesh : लोकसभा में पेश किए गए बजट में सरकार ने सोने और चांदी सहित कई उत्पादों पर सीमा शुल्क में कटौती की. सीमी शुल्क में कटौती के कारण देश में सोने-चांदी के भाव में लगातार गिरावट आई है. बीते एक हफ्ते में ही गोल्ड की कीमत करीब 5000 रुपये से ज्यादा घट गई है. बजट में सोने पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती के फैसले के बाद से सोने और चांदी के दाम भरभराकर टूटे हैं.
ADVERTISEMENT
सावन में सस्ता हुआ सोना
बता दें कि 24 कैरेट गोल्ड का रेट 68,713 प्रति दस ग्राम है. वहीं सावन के दूसरे सोमवार को सोना 68,800 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी के दाम में भी गिरावट देखी गई है. चांदी के रेट में आज 576 रुपये की गिरावट देखी गई है. वहीं, 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की बात करें तो उसका प्राइस 62,941 है. बता दें कि सरकार ने बजट में कीमती धातुओं के सिक्कों, सोने/चांदी के अवशेषों और सोने और चांदी की छड़ों पर मूल सीमा शुल्क (बीसीडी) 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया है. वहीं सीमा शुल्क में कटौती के कारण ग्राहकों को अगले दिन सोने की कीमत में कमी आई. वहीं बुधवार को सोने की कीमत में गिरावट जारी रही.
राजधानी लखनऊ की बात करें तो 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 64,940 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 24 कैरेट गोल्ड की कीमत लखनऊ में 70,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
सोना खरीदने का सही समय
बता दें कि सरकार ने बजट में कीमती धातुओं के सिक्कों, सोने/चांदी के अवशेषों और सोने और चांदी की छड़ों पर मूल सीमा शुल्क (बीसीडी) 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया है. सोने और चांदी के चैन के लिए इसे 14.35 प्रतिशत से घटाकर 5.35 प्रतिशत कर दिया गया है.हालांकि, कस्टम ड्यूटी घटाए जाने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में घटती डिमांड के चलते सोने की कीमत में आई गिरावट के कारण जो लोग सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं उनके लिए ये सही समय है. जानकारी के मुताबिक सावन के शुरुआत के बाद सोना करीब 4.5 फीसदी सस्ता हुआ है. देश में ज्यादातर लोग 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल करते हैं, जिसके कीमतों में भी काफी गिरावट आई है.
ADVERTISEMENT