ADVERTISEMENT
यूपी पुलिस की छवि से इतर गोंडा पुलिस की ऐसी शानदार अकल्पनीय शक्ल सिपाही मोहम्मद जाफर के रूप में दिखती है.
गोंडा में तैनात सिपाही मोहम्मद जाफर अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद रोजाना एक घंटे गरीब बच्चों को निशुल्क पढ़ाते हैं.
जिले के अंतिम छोर की सूदूर चचरी पुलिस चौकी के बगल रोजाना पुलिस सर की पाठशाला पेड़ के नीचे लगती है.
यहां एक घंटे बच्चे मैथ-साइंस समेत अन्य सब्जेक्ट की पढ़ाई मो. जाफर सिपाही से करते हैं.
पुलिस सर की इस पाठशाला में कक्षा 1 से 10 तक के बच्चे ट्यूशन लेते हैं.
इतना ही नहीं इसी पाठशाला में नवोदय स्कूल में एडमिशन लेने की तैयारी वाले भी बच्चे ट्यूशन पढ़ते हैं.
सिपाही ने बताय कि अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद वह घूमने टहलने के बजाय रोजाना गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं. यह उनका शौक है.
विज्ञान से स्नातक मो. जाफर का सिविल सर्विसेज में जाने का सपना था, जो पूरा नहीं हुआ.
इसलिए मो. जाफर अब चाहते हैं कि उनके पढ़ाए इन बच्चों में कोई भी अगर कामयाब हो गया तो उनकी ख्वाहिश पूरी हो जाएगी.
ADVERTISEMENT