ADVERTISEMENT
हमीरपुर में एक महिला पहलवान ने 30 सेकेंड के अंदर पुरुष पहलवान को पटखनी देते हुए धूल चटा दी.
हमीरपुर में सर्दी का मौसम आते ही गांव गांव में दंगलों का आयोजन होता है.
ऐसा ही एक दंगल सरीला तहसील क्षेत्र के चंडौत गांव में आयोजित किया गया था.
इस दंगल में जालौन की रहने लाली महिला पहलवान गौरी पांडे भी पहुंची हुईं थी.
लेकिन जब गौरी का कोई जोड़ीदार नहीं मिला, तो उनकी कुश्ती पुरुष पहलवानों से करानी पड़ी है.
जिसमें महिला पहलवान ने 30 सेकंड में ही पुरुष पहलवान को पटखनी देते हुए धूल चटा दी.
इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए हजारों लोगों का जनसमूह उमड़ा हुआ था.
ADVERTISEMENT