यूपी के हमीरपुर (Hamirpur News) जिले में नेशनल हाईवे-34 (National Highway-34) पर शनिवार को फिर भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां डंपर और लोडर के बीच आमने-सामने भिडंत हुई. इस हादसे में लोडर सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हुई है, जबकि पांच लोग गंभीर घायल हुए हैं, जिन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
ADVERTISEMENT
यह हादसा मौदहा कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे-34 पर टेलीफोन एक्सचेंज के पास हुआ. यहां हमीरपुर महोत्सव से प्रोग्राम करके म्यूजिक पार्टी एक लोडर के जरिए महोबा जा रही थी, तभी महोबा की तरफ से आ रहे डंपर ने लोडर में सामने से टक्कर मार दी और खुद भी खाई में पलट गया. इस हादसे में लोडर सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर घायल हुए हैं.
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था, जहां से घायलों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
हादसे को लेकर सीओ विकास यादव ने बताया कि आमने-सामने हुई टक्कर में लोडर के परखच्चे उड़ गए हैं. ड्राइवर और एक व्यक्ति लोडर में ही फस गया था, जिसे पुलिस ने निकल कर अस्पताल भेजा है. बाकी घायलों को भी एंबुलेंस से इलाज के लिए भेज कर हादसे की कारणों की जांच की जा रही है.
बुंदेलखंड में चांदी की मछली के बिना नहीं होती दिवाली पूजा, हमीरपुर में सिर्फ यहां बनती हैं
ADVERTISEMENT