हमीरपुर: सरकारी स्कूल की दो टीचर आपस में भिड़ीं, तिरंगे का होता रहा अपमान, Video वायरल

नाहिद अंसारी

• 01:07 PM • 04 Oct 2022

यूपी के हमीरपुर जिले में सरकारी स्कूल में छात्रों के सामने प्रधान अध्यापिका और परिचारिका के बीच गाली-गलौच शुरू हो गई. जल्दी ही ये मारपीट…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी के हमीरपुर जिले में सरकारी स्कूल में छात्रों के सामने प्रधान अध्यापिका और परिचारिका के बीच गाली-गलौच शुरू हो गई.

जल्दी ही ये मारपीट में बदल गई. टीचर्स को हाथापाई करते देख बच्चे सहम गए फिर क्लास छोड़कर भाग खड़े हुए.

वहां मौजूद एक दूसरी शिक्षिका ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

वायरल वीडियो का संज्ञान ले कर बीएसए कल्पना जायसवाल ने तीनों टीचर्स को निलंबित कर दिया है.

मारपीट के दौरान राष्ट्रध्वज का भी जमकर अपमान हुआ.

मारपीट चलती रही और राष्ट्रध्वज जमीन पर पड़ा रहा.

फिलहाल दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है.

ये मामला हमीरपुर जिले में कुरारा कस्बे में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है.

ये मामला 2 अक्टूबर के दिन गांधी जायंती का है.

पढ़िए ऐसी खबरें…

    follow whatsapp