हापुड़: सर्दी का सितम…मां ने नहाने के लिए कहा तो 9 साल के बेटे ने बुला ली पुलिस

देवेंद्र शर्मा

• 04:46 PM • 05 Jan 2023

नए साल की शुरुआत होते ही सर्दी का सितम जारी है. पारा लगातार गिर रहा है और पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक ठंड…

UPTAK
follow google news

नए साल की शुरुआत होते ही सर्दी का सितम जारी है. पारा लगातार गिर रहा है और पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक ठंड अपना कहर बरपा रही है. ठंड के साथ पड़ रहे कोहरे ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. ठंड को देखते हुए सरकार को स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. ऐसे में बच्चे घर पर ही रह रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के हापुड़ में ऐसे ही एक बच्चे ने अपने मां के लिए मुसीबत खड़ी कर दी.

यह भी पढ़ें...

हापुड़ के एक गांव में जब एक मां अपने बेटे को नहाने के लिए कहा तो उसने पुलिस बुला ली. पुलिस जब बच्चे के घर पहुंची और पूरा माजरा समझा तो बच्चे को समझा-बुझाकर लौट गई.

यूपी के जनपद हापुड़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक 09 वर्षीय बच्चे ने नहाने से बचने के लिये अपनी मां को पकड़वाने के लिए डायल 112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली. जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव अक्खापुर में एक मां ने अपने 09 साल के बेटे को नहाने के लिए कहा तो बच्चे ने अधिक सर्दी और ठंड के कारण नहाने से मना कर दिया . इस बात पर उसके पिता ने बच्चे को डांट दिया. डांटने से नाराज होकर बेटे ने डायल 112 पर फोन करके पुलिस बुला ली.मौके पर पहुंचे डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने बच्चे को बहुत समझाया और फिर वहां से लौट गए.

गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अख्खापुर गांव निवासी एक व्यक्ति अपने 9 वर्षीय बेटे को गांव में ही एक सैलून पर लेकर गए. वहां उसके पिता ने अपनी मर्जी से उसके बालों को कटवाना शुरू कर दिया.

इतने में बच्चे ने अपने स्टाइल में बाल कटवाने की जिद पकड़ ली , लेकिन पिता की सख्ती देख बच्चे ने अपने बाल कटवा लिए. उसके बाद वह घर पहुंच गए. घर पर जब उसकी मां ने उसको नहाने के लिए बोला , तो बच्चे ने सर्दी और ठंड लगने का बहाना लेकर नहाने से मना कर दिया. उसके बाद पिता ने डांट लगा दी . इतने में माता-पिता से नाराज होकर 09 वर्षीय बच्चे ने पीआरवी डायल 112 पर पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया. मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस भी बच्चे द्वारा दी गयी. जानकारी को सुनकर हंसी नहीं रोक पाई. किसी तरह बच्चे को समझाकर पुलिसकर्मी वहां से वापस लौट गये और यह मामला अब क्षेत्र में चर्चा और हंसी का विषय बन गया है.

    follow whatsapp