हापुड़: अच्छे दाम न मिलने से नाराज किसानों ने गोभी की फसल पर चलाया ट्रैक्टर

देवेंद्र शर्मा

• 11:33 AM • 17 Dec 2022

हापुड़ जिले में किसानों ने गोभी के अच्छे दाम न मिलने पर अपने खेतों में ही खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलवा दिया.  किसानों का कहना…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

हापुड़ जिले में किसानों ने गोभी के अच्छे दाम न मिलने पर अपने खेतों में ही खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलवा दिया. 

किसानों का कहना है कि बंदगोभी को बाजार में ले जाने का दाम भी नहीं मिल पा रहा है.

एक किसान ने अपनी 12 बीघा तो दूसरे गांव के किसान ने अपनी 25 बीघा गोभी के खेत में ट्रैक्टर से खेत को जोत दिया है.

ततारपुर गांव निवासी किसान विपिन त्यागी ने 11 बीघा खेत में बंद गोभी की खेती की थी.

मगर मंडी में दाम न मिलने के कारण विपिन त्यागी को मजबूरन खेतों में खड़ी फसल को जोतना पड़ा.

विपिन त्यागी कहते हैं कि इस बार बहुत मंदा है , गोभी को कोई पूछने वाला नहीं है‌. काफी मेहनत कर लागत लगाई लेकिन फिर भी लागत तक भी नहीं मिल पा रही है.

हापुड़ में विपिन त्यागी अकेले ऐसे किसान नहीं है. उनके जैसे और भी किसान हैं, जो अपने खेतों को जोत रहे हैं.

यहां पढ़ें पूरी खबर

    follow whatsapp