‘दोबारा गलती नहीं होगी…’, सपा की चेयरमैन शाहीन बेगम के पैरों पर गिरा दलित युवक, वीडियो वायरल

प्रशांत पाठक

15 Jul 2023 (अपडेटेड: 15 Jul 2023, 01:25 PM)

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में सपा की पिहानी नगर पालिका की महिला अध्यक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में सपा की पिहानी नगर पालिका की महिला अध्यक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सफाईकर्मी उनके पैरों के आगे अपना सर रखे हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ दिखाई पड़ रहा है.इस दौरान कुछ लोग तेज़ आवाज में माफी मांगने की बात पीछे से कहते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिखने वाला युवक महिला अध्यक्ष को मां समान बताते हुए उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेने की बात कह रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने महिला चेयरमैन की जमकर आलोचना की.

यह भी पढ़ें...

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर तेज़ी से शुक्रवार देर रात पंद्रह सेकेण्ड का वायरल वीडियो पिहानी नगर पालिका से ताल्लुक रखता है. वीडियो में नगर पालिका के मोहल्ला मेरे सराय में रहने वाला एक दलित युवक अध्यक्ष शाहीन बेगम के पैर के आगे हाथ जोड़कर सर रखकर माफ़ी मांग रहा है. युवक उनके पैरों के पास हाथ जोड़ और सिर रखकर कहता नजर आ रहा है, ”बहुत बड़ी गलती हो गयी. माफ़ कर दो.” इस दौरान पीछे से एक व्यक्ति तेज़ आवाज में बोलने को कहता है. तब बेबस युवक एक बार फिर ”माफ कर देऊ.. दोबारा गलती नहीं होगी” कहता नजर आता है. महिला अध्यक्ष वीडियो में युवक से उठने के लिए कहती हैं.

अब इस घटना को सफाईकर्मी के अन्याय बताकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. अध्यक्ष के पैरों में गिरकर माफ़ी मांगने वाले युवक राजाराम ने इसे गलत बताया है. साथ ही वायरल वीडियो को चालबाजी बताते हुए नगर पालिका अध्यक्ष शाहीन बेगम को मां सामान बताया और उनके पैर छूने की बात कही है.  महिला अध्यक्ष शाहीन बेगम का कहना है कि एक युवक आकर उनके पैरों में लेट गया था. जिसे वो महिला होने के नाते नहीं उठा पाईं. उसे दूसरे लोगों ने उठाया. इसके बाद कुर्सी पर बैठाकर उसकी समस्या सुनी गई. उन्होंने इस वायरल वीडियो को अपने राजनैतिक विरोधियों की साजिश बताया है.

दलित युवक ने कही ये बात

दलित युवक राजाराम ने कहा, वीडियो सरासर गलत है. इसमें चालबाजी है. वह (शाहीन बेगम) हमारी माता समान हैं. हमारा घर परिवार जैसा मामला है. ऐसी कोई बात नहीं है. आराम से हम लोग रहते हैं. कोई दिक्कत नहीं हैं. हमारी चेयरमैन साहब बहुत अच्छी हैं. हम वहां पर गए पैर छूने के लिए तो उन्होंने तुरंत पैर हटा लिया और बोला कि आप हमारे बच्चे हैं. कोई बात नहीं. हो जाती है गलती, आप जाइए..”

    follow whatsapp