ADVERTISEMENT
हरदोई जिले में आवारा गोवंश की समस्या से परेशान किसानों ने कलेक्ट्रेट पर धरना दिया.
कई गांवों के किसानों ने जुलूस निकाल कर 8 किलोमीटर पैदल यात्रा कर कलेक्ट्रेट पर धरना दिया.
किसानों का आरोप है कि पशु आश्रय स्थल खाली पड़े हैं और आवारा पशु उनके खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
किसानों का आरोप है कि उनके इलाके में आवारा पशुओं, गोवंश का बहुत अधिक प्रकोप है जिसकी वजह से उनकी फसलों को काफी नुकसान हो रहा है.
किसानों ने कहा कि कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से आवारा गोवंश को पशु आश्रय स्थल में पहुंचाए जाने की गुहार लगाई गई, लेकिन आश्वासन के अलावा कोई कार्रवाई नहीं हुई.
लाठी-डंडों से लैस किसानों के जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन की खबर के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए.
कलेक्ट्रेट पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किसानों को समझाया.
पुलिस अधिकारियों का दावा है कि प्रशासनिक अधिकारियों से किसानों की बात कराकर इनके मामले का निस्तारण कराया गया है.
ADVERTISEMENT