पूर्वी UP के किसानों को राहत की उम्मीद, 18 जुलाई के बाद बारिश का अनुमान- मौसम विभाग

सत्यम मिश्रा

• 02:18 PM • 13 Jul 2022

पूर्वी यूपी के किसानों को जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 18 जुलाई के बाद यूपी के पूर्वांचल…

UPTAK
follow google news

पूर्वी यूपी के किसानों को जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 18 जुलाई के बाद यूपी के पूर्वांचल में अच्छी बारिश होगी. जिससे किसानों की समस्याएं दूर हो जाएंगी. फिलहाल वहां के किसानों को सूखे की चिंता सता रही है. जिन खेतों में धान की बुआई हो जानी चाहिए थी उनमें अभी धूल उड़ रही है. 10 जुलाई तक पूर्वी यूपी में जितनी बारिश होनी चाहिए थी उसका आधा भी नहीं हुआ है. मौसम विभाग का अनुमान है कि गत वर्ष पूर्वांचल में जितनी बारिश हुई थी इस बार भी उतनी ही होगी.

यह भी पढ़ें...

मौसम विभाग लखनऊ के डायरेक्टर जेपी गुप्ता ने बताया कि अनुमान है कि 5 से 6 दिन के बाद बारिश होगी. ऐसे में जो पानी की कमी को लेकर संकट है वह काफी हद तक दूर हो जाएगी. 5 दिन बाद प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रों में बरसात होगी. वहीं छठवें से सातवें दिन बाद पूर्वांचल में पानी बरसेगा. जिसके बाद किसानों को राहत मिलेगी.

13 जुलाई तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में 65% सामान्य से बारिश कम हुई है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में सामान्य से 55% कम बारिश हुई है. यानी कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के तुलना में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश थोड़ी ज्यादा हुई है. अगर पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को मिला लिया जाए तो 62% सामान्य से कम वर्षा हुई है.

जुलाई माह में गर्मी औसत से थोड़ा ज्यादा है. इसका कारण यह है कि, आसमान साफ है और धूप भी निकल रही है. साथ ही हवाओं में नमी भी है. जिसकी वजह से उमस भी बनी हुई है. ऐसे में तापमान और उमस के कारण गर्मी ज्यादा महसूस हो रही है.

पूर्वी यूपी में मौसम की बेरूखी झेल रहे किसान, जिन खेतों में लहलहानी थी फसल वहां उड़ रही धूल

    follow whatsapp