Uttar Pradesh Weather News : दो महीने की प्रचंड गर्मी के बाद जुलाई में मॉनसून जमकर बरस रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश में जुलाई के शुरुआती दिनों में अच्छी बारिश कराने के बाद मानसून एक्सप्रेस अपना रास्ता भटकती हुई नजर आई. अभी बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में मॉनसून की एक्टिविटी में कमी देखने को मिली थी, जिससे तापमान में इजाफा हुआ था. मगर राहत भरी खबर यह है कि यूपी में मॉनसून ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक प्रदेश में अच्छी बरसात की भविष्यवाणी की है.
ADVERTISEMENT
मॉनसून फिर पकड़ेगी रफ्तार
मौसम विभाग ने सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया है. बुधवार और गुरुवार को राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. 18 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को प्रदेश के तराई इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा प्रदेश सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी के साथ ही गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर आदि में बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है.
बता दें कि मौसम विभाग ने 17 से 18 जुलाई के बीच प्रदेश के कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 17 और 18 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है.
ADVERTISEMENT