Mukhtar Ansari: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है. अब मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर से लोकसभा सांसद अफजाल अंसारी ने अपने भाई की मौत पर अपना दर्द बया किया है. अफजाल अंसारी ने यूपी सरकार पर इस मामले में साजिश रचने का आरोप लगाया है.
ADVERTISEMENT
मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल ने साफ कहा है कि उनके भाई मुख्तार को मारकर रास्ते से हटाया गया है. उनका कहना है कि वह समय आने पर इस बात का सबूत देंगे कि उनके भाई मुख्तार को जहर दिया गया है और जहर देकर उन्हें मारा गया है.
सरकार ने रची बड़ी साजिश- अफजाल अंसारी
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने कहा, सरकार ने एक दूर्दांत अपराधी को बचाने के लिए बहुत बड़ी साजिश रची है. इन्हें शर्म नहीं आती.
ये भी पढ़ें: मुख्तार की कब्र पर मिट्टी को लेकर अफजाल अंसारी-गाजीपुर DM आर्यका अखौरी के बीच जबरदस्त बहस
आखिर मुलाकात में ये बोला था मुख्तार
अफजाल अंसारी ने इस दौरान ये भी बताया कि जब वह बांदा जिला अस्पताल में अपने भाई मुख्तार को देखने और उनसे मिलने गए थे, तो मुख्तार ने उन्हें क्या बताया था. अफजाल अंसारी ने बताया, हमें उनके सिर्फ 5 मिनट के लिए मिलने दिया गया. इस दौरान उनके भाई मुख्तार ने उनसे पहली बार कहा कि भैया ये सब जो जहर खिला दिए हैं, उसका असर हो रहा है. अब इस जहर का असर बढ़ता जा रहा है. मैं बेहोश होता जा रहा हूं.
#WATCH ग़ाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के भाई अफ़ज़ाल अंसारी ने कहा, "जिस तरह से मुख्तार अंसारी को मारकर रास्ते से हटाया गया, समय आने पर हम इस बात का पुख्ता सबूत देंगे कि उन्हें जहर देकर मारा गया। एक दूर्दांत अपराधी को बचाने के लिए पूरी सरकार और उसकी… pic.twitter.com/cBqHBR8T8A
#WATCH ग़ाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के भाई अफ़ज़ाल अंसारी ने कहा, "जिस तरह से मुख्तार अंसारी को मारकर रास्ते से हटाया गया, समय आने पर हम इस बात का पुख्ता सबूत देंगे कि उन्हें जहर देकर मारा गया। एक दूर्दांत अपराधी को बचाने के लिए पूरी सरकार और उसकी… pic.twitter.com/cBqHBR8T8A
#WATCH ग़ाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के भाई अफ़ज़ाल अंसारी ने कहा, "जिस तरह से मुख्तार अंसारी को मारकर रास्ते से हटाया गया, समय आने पर हम इस बात का पुख्ता सबूत देंगे कि उन्हें जहर देकर मारा गया। एक दूर्दांत अपराधी को बचाने के लिए पूरी सरकार और उसकी… pic.twitter.com/cBqHBR8T8A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2024 ">अफजाल अंसारी के मुताबिक, मुख्तार ने उनसे कहा था कि उन्हें बहुत बैचेनी हो रही है. पेट में भी गैर बन रही है. लगातार शरीर की ताकत खत्म होती जा रही है. अफजाल अंसारी ने बताया कि जब मुख्तार बांदा अस्पताल में भर्ती थे तो उन्होंने उन्हें बताया था कि उनके शरीर में दर्द भी बहुत है. नहीं पता कि कब बेहोश हुए. ये लोग पता नहीं कब हमें लेकर यहां आ गए.
ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के जनाजे के दौरान नारेबाजी कर रहे लोग, DM बोलीं- केस दर्ज कर होगा एक्शन
रात 3 बजे हमें सूचना मिली थी की हालत गंभीर है
अफजाल अंसारी ने बताया, सुबह 3 बजे हमें मैसेज मिला कि मुख्तार अंसारी की हालत गंभीर है. जब हम अस्पताल पहुंचे तो बड़ी मुश्किल से सिर्फ 5 मिनट के लिए मिलने दिया गया. इसी दौरान ये सारी बातें उन्होंने हमसे बोली.
ADVERTISEMENT