UP News: गोरखपुर की पहली लेडी पायलट सृष्टि तुली के साथ ऐसा क्या हुआ कि उसने मुंबई के अपने फ्लैट में कथित सुसाइड कर ली? ये सवाल लगातार सभी के मन में आ रहा है. जो लड़की अपनी ड्रीम जॉब और ड्रीम लाइफ जी रही थी, जो अपने सपनों को पूरा करने के बेहद करीब थी, अचानक ऐसा क्या हुआ कि जिंदगी के इस मोड़ पर आकर उसने दुनिया को अलविदा कह दिया?
ADVERTISEMENT
अब सृष्टि तुली मामले में कुछ ऐसा सामने आया है, जिसने इस केस के कई सवालों का जवाब दे दिया है. दरअसल सृष्टि का आदित्य पंडित के साथ रिलेशनशिप ही उसकी मौत की वजह बना. 2 साल पहले ही आदित्य पंडित और सृष्टि मिले थे और दोनों में प्यार हो गया था. मगर अब यही प्यार सृष्टि की मौत का कारण बना.
आदित्य और सृष्टि में चल क्या रहा था?
सामने आया है कि पिछले कुछ समय से सृष्टि और आदित्य में लगातार विवाद चल रहा था. विवाद अब इतना बढ़ गया था कि सृष्टि तनाव में रहने लगी थी और आदित्य को लेकर काफी परेशान थी.
सृष्टि के पिता के अनुसार, सृष्टि को कॉमर्शियल पायलट का लाइसेंस मिल गया था. उसने इसके लिए खूब मेहनत की थी और सफलता हासिल की थी. सृष्टि के पिता का कहना है कि आदित्य छोटी-छोटी बातों पर सृष्टि के साथ लड़ाई करता और चाहता की सृष्टि उसकी हर बात माने. इसके लिए आदित्य, सृष्टि पर दबाव भी डालता था.
आदित्य की बहन की सगाई में नहीं आई सृष्टि तो....
सृष्टि के पिता का कहना है कि पिछले दिनों ही आदित्य की बहन की सगाई हुई थी. आदित्य ने सृष्टि को सगाई में बुलाया था. मगर आखिरी में सृष्टि को फ्लाइट लेकर जाना पड़ गया और वह सगाई में शामिल नहीं हो पाई. सृष्टि के पिता का कहना है कि इस बात को लेकर आदित्य ने सृष्टि को काफी परेशान किया. उसने सृष्टि से 10-12 दिनों तक फोन पर बात नहीं की और उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया, जिससे सृष्टि काफी तनाव में आ गई.
सृष्टि के पिता का कहना है कि आदित्य सृष्टि की जिंदगी को काबू करना चाहता था. वह चाहता था कि जहां वह चाहे, सृष्टि शॉपिंग भी वहीं से करे. मगर सृष्टि अपने मन की करती थी, जिसको लेकर भी दोनों में विवाद रहता था.
सृष्टि के परिवार का कहना है कि एक बार ये दोनों गाड़ी में साथ जा रहे थे, तभी इनका आपस में विवाद हो गया. ऐसे में आदित्य ने तेज रफ्तार में गाड़ी चलानी शुरू कर दी और इनका एक्सीडेंट हो गया. इन सभी को लेकर सृष्टि काफी परेशान रहती थी. परिवार का कहना है कि आदित्य ने या तो सृष्टि को मारा है या उसे सुसाइड के लिए उकसाया है. फिलहाल सृष्टि के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
आदित्य के खिलाफ लिया गया ये एक्शन
बता दें कि इस मामले में आरोपी आदित्य पंडित के खिलाफ मुंबई पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आदित्य के खिलाफ पुलिस ने BNS की धारा-108 के तहत केस दर्ज करके उसकी कोर्ट से 4 दिन की पुलिस हिरासत भी ले ली है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
आपको ये भी बता दें कि सृष्टि तुली गोरखपुर के एक बड़े बिजनेस परिवार से संबंध रखती थी. सृष्टि को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया था. सृष्टि के साथ मुंबई में जो हुआ, वह गोरखपुर में भी चर्चाओं में बना हुआ है. फिलहाल परिवार मामले में बेटी के लिए इंसाफ की मांग कर रहा है.
ADVERTISEMENT