Agra News : देश की राजधानी नई दिल्ली में जी20 समिट जारी है, जिसमें शामिल होने के लिए दुनिभर के तमाम राजनेता आए हैं. वहीं G20 में शामिल होने अन्य देशों के साथ इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भी भारत पहुंचे. राष्ट्रपति ही नहीं बल्कि उनके बेटे और बहू भी भारत भ्रमण पर आए. इस दौरान उन्होंने ताजमहल का दीदार किया.
ADVERTISEMENT
G-20 समिट के मेहमान पहुंचे आगरा
आगरा में ताजमहल देखने के लिए आज जी 20 सम्मेलन में शामिल होने आया इंडोनेशिया गणराज्य का प्रतिनिधि मंडल आया. रिमझिम बारिश में भीगते हुए प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने ताजमहल का दीदार किया. प्रतिनिधि मंडल में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के जो को विडोडो के पुत्र ने केसांग पांगरेप और उनकी धर्मपत्नी ने ताजमहल की खूबसूरती को कभी दूर से तो कभी पास से निहारा और ताजमहल की खूबसूरती की तारीफ की. इंडोनेशिया के प्रतिनिधिमंडल ने ताजमहल के हर हिस्से को बहुत करीब से देखा. मुख्य गुंबद के साथ यमुना किनारे के दृश्य भी निहारे. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में शामिल सदस्यों ने ताजमहल के साए में खूब फोटो खिंचवाई. ताजमहल के अंदर अनगिनत वीडियो भी बनवाए.
राष्ट्रपति के बेटे और बहू ने किया ताजमहल का दीदार
इंडोनेशिया का प्रतिनिधिमंडल रिमझिम बारिश में भीगते हुए नायाब इमारत की खूबसूरती को निहारा. गाइड सहित ताजमहल के इतिहास के बारे में जानकारी ली. ताजमहल के वास्तुकार और शिल्पियों के बारे में भी जानकारी हासिल की. करीब 1 घंटे तक ताजमहल का दीदार करने के बाद प्रतिनिधिमंडल के सदस्य दिल्ली रवाना हो गए. राष्ट्रपति के जोको विडोडो के पुत्र ने के सांग पांगरेप उद्यमी होने के साथ यूट्यूबर भी हैं. इस वजह से उन्होंने ताजमहल में कई अलग-अलग एंगल से वीडियो शूट करवाए. प्रतिनिधि मंडल की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन बेहद सतर्क रहा. ताजमहल भ्रमण के दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ सुरक्षा का पुख्ता घेरा नजर आया.
ADVERTISEMENT