Uttar Pradesh News: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन की धमाकेदार अंदाज में समाप्ति हो चुकी है. एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में में खेले गए फाइनल मैच में गुजरात टाइटन्स (GT) को पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही CSK ने पांचवीं बार आईपीएल टाइटल अपने नाम किया है. फाइनल मैच में चेन्नई के जीत के हीरो रविन्द्र जडेजा रहे, जिन्होंने अंतिम गेंद पर चौका जड़ कर CSK को जीत दिलाई. वहीं मैच के बाद रविन्द्र जडेजा की पत्नी के एक वीडियो ने लोगों के दिल को छू लिया है.
ADVERTISEMENT
चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद रिवाबा ने जडेजा के पैर छुए. यह देख जडेजा ने उन्हें गले लगा लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस ने इसको लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. वहीं इस वीडियो को उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली साध्वी प्रची ने भी शेयर किया. रिवाबा की वीडियो शेयर करते हुए साध्वी ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘पूरे भारत में आज तक भारतीय परंपरा का ऐसा वीडियो नहीं मिला होगा सर जडेजा की पत्नी के द्वारा पैर छूकर पूरे मैदान पर भारतीय परंपरा का मान बढ़ा दिया.’ जडेजा और रिवाबा ने मैच के बाद ट्रॉफी के साथ फोटो भी क्लिक करवाई.
जडेजा ने किया कमाल
गौरतलब है कि जडेजा ने इस सीजन में 16 मैच खेलते हुए 190 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 20 विकेट झटके. जडेजा ने फाइनल में मैच विनिंग पारी खेली. जडेजा ने 6 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 15 रन बनाए. उनकी इस पारी में एक चौका एक छक्का शामिल रहा. धोनी ब्रिगेड ने आईपीएल 2023 में जिस तरह का प्रदर्शन किया वह काबिलेतारीफ रहा. सीएसके के लिए आईपीएल का पिछला सीजन काफी खराब रहा था और वह नौवें स्थान पर रही थी.
ADVERTISEMENT