ADVERTISEMENT
जालौन में रिहायशी इलाके में निकला विशालकाय अजगर.
बीच सड़क पर विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप मच गया.
अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ बीच सड़क पर लग गई.
नहर पास में होने की वजह से पहले भी कई बार इलाके में निकल चुका है अजगर.
अजगर निकलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस व वन विभाग को दी.
जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के एट तिराहे के पास का है मामला.
बीच सड़क पर अगजर निकलने से लोगों में डर का महौल भी दिखा.
ADVERTISEMENT