Delhi IAS Coaching News: दिल्ली की एक सिविल सेवा की कोचिंग के बेसमेंट वाली लाइब्रेरी में बारिश का पानी घुसने से 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई. मरने वालों में यूपी के अंबेडकरनगर की श्रेया यादव का नाम भी शामिल है. इन बच्चों के IAS बनने का ख्वाब इनके साथ ही चला गया. अब परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं दिल्ली में यूपी, बिहार समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से सिविल की तैयारी कर रहे स्टू़डेंट्स भयानक रोष में हैं. ऐसी ही एक स्टूडेंट्स सामने आई हैं, जिनका नाम कनिष्का तिवारी है. हमारे सहयोगी न्यूज Tak से बातचीत करते हुए कनिष्का ने दिल्ली कोचिंग के हादसे पर बात की और इस दौरान वह इमोशनल होकर रो पड़ीं.
ADVERTISEMENT
कनिष्का के बगल में मौजूद लड़के ने दावा किया कि कोचिंग हादसे में 3 नहीं बल्कि ज्यादा बच्चों की मौत हुई है. युवक का दावा है कि इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखाई जा रही है. मौतों के आंकड़ों को छिपाया जा रहा है.
कनिष्का ने MCD को पहले बता दिया था पर किसी ने नहीं सुना
कनिष्का ने जिम्मेदार नागरिक होते हुए 24 जुलाई को वॉटर लॉगिंग की समस्या की जानकारी नगर निगम को दी. करोल बाग और राजेंद्र नगर में दो साल से चल रही समस्या के बारे में बताया. जहां घटना हुई वहां की ही तस्वीर खींचकर MCD को शिकायत में अटैच किया. उनके पास अधिकारियों के फोन आए तो उन्हें लगा कि लगता है कि एक्शन हो रहा होगा. पर कुछ नहीं हुआ और बच्चों की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT