‘तुम वीडियो बनाओ मैं शातिर को पकड़ रहा हूं’…यूपी पुलिस का ये वीडियो देख सिर पकड़ लेंगे

सिमर चावला

• 04:38 PM • 16 Jun 2023

Kanpur News: यूपी पुलिस (UP Police) लगातार माफियाओं और बदमाशों पर ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है. पुलिस अपराधियों का लगातार एनकाउंटर भी कर रही है.…

UPTAK
follow google news

Kanpur News: यूपी पुलिस (UP Police) लगातार माफियाओं और बदमाशों पर ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है. पुलिस अपराधियों का लगातार एनकाउंटर भी कर रही है. वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर से पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक अपराधी के गिरफ्तारी का बताया जा रहा है (UP Police Viral Video). इस वीडियो को देख आपको भी अपने आखों पर यकीन नहीं होगा कि यूपी पुलिस अपराधियों को इस तरह पकड़ती है.

यह भी पढ़ें...

https://twitter.com/UPTakOfficial/status/1669742070473322496

बता दें कि ये वीडियो कानपुर है. कानपुर के नवाब गंज थाना प्रभारी प्रमोद पांडे का नाटकीय ढंग से गिरफ्तारी का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने मैगी प्वाइंट पर की लाइव छापेमारी के दौरान वीडियो बनाया. वहीं अपराधी को पकड़ने के बाद पुलिस ने गुड वर्क बता कर खुद ही वीडियो वायरल कर दिया. वीडियो में थाना प्रभारी प्रमोद पांडे अपराधी को पीछे से पकड़े हुए हैं और कोई वीडियो बना रहा है. वहीं वीडियो बनाने वाली व्यक्ति कह रहा है कि ‘इसका हाथ ठीक से पकड़ों में वीडियो बना रहा हूं.’

वीडियो में थाना प्रभारी प्रमोद पांडे बादमाश के पास से असहला निकलते हैं और उसका मोबाइल दूर फेंकते हुए नजर आते हैं. ये सारा काम कैमरे के सामने होता है. ये सारा घटनाक्रम किसी फिल्म की शूटिंग से कम नजर नहीं आता है.

    follow whatsapp