ADVERTISEMENT
कानपुर के कर्नलगंज इलाके में एक बारिश के बीच एक हादसा हो गया.
एक कमजोर मकान भरभराकर गिर गया. गिरा भी तो एक चौड़ी गली में.
गली में उस वक्त वाहन गुजर रहे थे. एक कार सवार उसकी जद में आ गया जिससे वो घायल हो गया.
इस तीन मंजिला मकान गिरने का सीसीटीवी सामने आया है.
दोनों तरफ ऊंची बिल्डिंगें और बीच में रोड पर आवागमन कर रहे वाहनों के बीच ये मकान गिरा.
कार सवार को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि ये मकान किसी राजू का है.
नगर निगम में इस मकान को जर्जर घोषित किया था पर लोगों ने ध्यान नहीं दिया.
ADVERTISEMENT