कन्नौज के कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर स्थित आवास पर पड़े छापे को लेकर यूपी में राजनीति तेज हो गई है. कारोबारी पीयूष जैन के आवास पर पड़े छापे में कई बक्से कैश बरामद हुए हैं, जिनकी काउंटिंग की जा रही है. बीजेपी नेता इस कारोबारी को समाजवादी पार्टी (एसपी) के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी से जोड़ रहे हैं. बता दें कि पम्पी वही हैं, जिन्होंने चुनावी कैंपेन में समाजवादी इत्र को लॉन्च किया था. पर इस मामले में पूरे सच का पता लगाने के लिए यूपी तक की टीम ने कारोबारी के मोहल्ले पहुंच कर तफ्तीश की है. हमने यह जानने की कोशिश की है कि क्या जिस कारोबारी पर छापे पड़े हैं उनका एसपी एमएलसी से कोई संबंध है या नहीं.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि कन्नौज के कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर के आवास में डीजीजीआई टीम द्वारा की गई छापेमारी के बाद कन्नौज में भी उनके आवास पर 5 सदस्य टीम पहुंची थी. सोशल मीडिया पर लोग कारोबारी का संबंध कन्नौज से समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी से जोड़ रहे हैं. यूपी तक की टीम ने पीयूष जैन और पम्पी जैन के मोहल्ले ‘छिपट्टी’ में जाकर सच जानना चाहा.
हमारी ग्राउंड रिपोर्ट में स्थानीय लोगों ने बताया कि पीयूष जैन सिर्फ एक इत्र कारोबारी हैं. इनका किसी पार्टी से कोई जुड़ाव नहीं है, न ही आज तक कभी किसी पार्टी की मीटिंग और गतिविधियों में देखे गए हैं. एमएलसी पम्पी जैन से पीयूष के कथित संबंध के दावे को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि इन दोनों का आपस में सिर्फ इतना ही संबंध है कि दोनों एक ही मोहल्ले में रहते हैं, दोनों जैन हैं और दोनों इत्र कारोबारी हैं. मोहल्ले के लोगों के मुताबिक न तो ये संबंधी हैं और न ही इनका कोई राजनीतिक संबंध है.
समाजवादी पार्टी के एमएलसी ने क्या कहा?
इस मामले में हमने एसपी के एमएलसी पुष्पराज जैन पंम्पी से उनका पक्ष जानने की कोशिश की. फोन पर हुई बातचीत के दौरान उन्होंने पीयूष जैन के किसी प्रकार के संबंध होने की बात को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि क्योंकि हम लोग एक ही मोहल्ले में रहते हैं, जैन हैं और कारोबारी हैं, तो बस इतना ही संबंध है.
वहीं समाजवादी इत्र के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि उसे उन्होंने लॉन्च किया था. इसका कोई संबंध पीयूष जैन से नहीं है. पीयूष जैन के बारे में हमें यह भी पता चला कि इनके पिता महेश चंद्र जैन केमिस्ट की अच्छी जानकारी रखते हैं और इनका व्यापार भी इत्र से ना जुड़ा होकर केमिस्ट के कंपाउंडिंग से जुड़ा हुआ है. यह गुटखा तंबाकू और अन्य कंपनियों को उसका कंपाउंड देते हैं.
पीयूष जैन दो भाई हैं. दूसरे भाई का नाम अमरीश जैन है. दोनों उन्नाव और कानपुर, दोनों ही जगहों के आवासों पर रहते हैं. इनके पिता महेश चंद्र जैन ज्यादातर कन्नौज के मकान में रहते हैं.
ADVERTISEMENT