Khan Sir News: विश्व के प्रसिद्ध टीचरों में से एक खान सर छात्रों के दिलों पर राज करते हैं. खान सर के पढ़ाने का तरीका निराला है. खान सर कुछ इस तरह से पढ़ाते हैं कि एक आम आदमी भी उनका वीडियो बड़े चाव से देखता है. मूल रूप से यूपी के गोरखपुर जिले के रहने वाले खान सर बिहार के पटना में एक कोचिंग सेंटर चलाते हैं, जहां बड़ी तादाद में छात्र पढ़ने आते हैं. इन्हीं छात्रों में से एक है सैंडी, जिसकी कहानी निराली है. आज आप खबर में सैंडी की कहानी जानिए.
ADVERTISEMENT
जानिए सैंडी की पूरी कहानी
आपको बता दें कि सैंडी एक ट्रांसजेंडर हैं. ट्रांसजेंडर होना कोई बुरी बात नहीं है, वो भी आम इंसान की तरह ही होते हैं. मगर सैंडी को समाज ने ताने दिए, दुत्कारा. ताने सुन सुनकर सैंडी बड़ी हुई. बचपन में वह लड़कों से ज्यादा लड़कियों के बीच रही. फिर उसे अपने जीवन के बारे में एक बड़ा सच पता चला. सच यह था कि वह एक ट्रांसजेंडर है. आगे चलकर भूख मिटाने के लिए सैंडी को ऑर्केष्ट्रा में डांसर बनना पड़ा, लेकिन जिंदगी में कुछ बुरा होता है तो कुछ अच्छा भी होता है.
खान सर ने दी सैंडी को नई जिंदगी
पटना के मशहूर खान सर ने सैंडी को नई जिंदगी दी. जब सबने ठुकराया तो खान सर ने पढ़ाने के लिए अपनाया. अब सैंडी खान सर की कोचिंग में फ्री में BPSC की तैयारी कर रही है और दारोगा बनना चाहती है. आगे चलकर IAS बनने का भी उसका सपना है.
कौन हैं खान सर?
गौरतलब है कि दिसंबर 1993 में फैजल खान के रूप में जन्मे खान सर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की एक साधारण पृष्ठभूमि से हैं. चुनौतीपूर्ण वित्तीय परिस्थितियों में पले-बढ़े खान सर ने AIEEE परीक्षा चूकने और शुरुआती संघर्षों का सामना करने जैसी असफलताओं के बावजूद विज्ञान में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की और भूगोल में एमए किया. आज वह लाखों स्टूडेंट्स को बेहद ही कम फीस में कॉम्पिटिटिव एग्जाम की पढ़ाई करवा रहे हैं.
यूपी तक के सहयोगी बिहार तक ने सैंडी से खास बातचीत की है, जिसे नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है.
ADVERTISEMENT