पहलवानों के लिए निकले खाप पंचायतों के चौधरी, इधर बृजभूषण का ‘चाचा-ताऊ’ कहते वीडियो वायरल

यूपी तक

07 May 2023 (अपडेटेड: 07 May 2023, 05:34 AM)

UP News: कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और धरने पर बैठे ओलंपियन पहलवानों के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. अब पहलवानों…

UPTAK
follow google news

UP News: कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और धरने पर बैठे ओलंपियन पहलवानों के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. अब पहलवानों का समर्थन करने के लिए मुजफ्फरनगर से खाप चौधरियों ने भी दिल्ली जंतर-मंतर पर कूच कर दिया है. यहां पहुंचकर खाप चौधरियों द्वारा पहलवानों को इंसाफ दिलाने की योजना बनाई जाएगी. माना जा रहा है कि आज यूपी, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब से दर्जनों खापों के चौधरी धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

इसी बीच भाजपा सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने सोशल मीडिया पर एमोशनल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बृजभूषण शरण सिंह ने खाप चौधरियों और जाट समाज के लोगों के सामने अपनी बात रखी है.

चाचा-ताऊ को राम-राम

कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं हरियाणा और पश्चिमी यूपी के जाट समाज, खाप पंचायतों के अध्यक्षों को मैं राम-राम करता हूं. चाचा-ताऊ, बात ऐसी करो, जिसका आधार हो, जिसमें सिद्धान्त हो, व्यवहार हो. नारियल की तरह हो कठिन ही भले. लेकिन अंतमस में मीठा भरा प्यार हो.

बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा कि, चाचा-ताऊ, कभी मैंने इनको फोन किया हो, कोई डिटेल है तो सामने लाएं. ये मेरे बच्चे मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं. मगर ये घटना का दिन, तारीख और समय तक नहीं बता पा रहे हैं. चाचा-ताऊ, मैं क्या कहूं, ये कैसे कहानी बनाई है. मगर ये कहानी इन्होंंने क्यों बनाई है ये आपको बाद में पता चलेगा.

मैं आपके बच्चों की लड़ाई लड़ रहा हूं

बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा कि, ये पहलवान नाराज हैं. क्योंकि मैं आपके जुनियर बच्चों की लड़ाई लड़ रहा हूं. इन पहलवानों को द्रोणाचार्य, पद्मश्री से लेकर अर्जुन अवार्ड तक सब मिल चुका है. मैं जो लड़ाई लड़ रहा हूं वह हरियाणा के उन गरीब बच्चों की है जो ओलंपिक का सपना देख रहे हैं. जिनके परिवार अपने बच्चों का सपना पूरा करने के लिए कर्जा लेकर बादाम और घी का इंतजाम उनके लिए कर रहा हैं.

‘तो जो करो मेरे साथ वो कर देना’

बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा कि चाचा-ताऊ, हमारी बात मत मानों, लेकिन आपकी कोई गांव की बेटी पहलवानी करती हो तो एक मिनट उसे अकेले बुलाकर उससे मेरे बारे में पूछ लेना. कोई बच्चा पहलवानी करता हो तो उसे 1 मिनट अकेले बुलाकर पूछ लेना. अगर वह कह दे कि मेरे ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह ऐसे ही हैं यानी बृजभूषण सिंह ऐसा ही है, तो जो इच्छा हो कर देना.

आज ये बदल गए

कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने आगे कहा कि, जांच कभी न कभी तो खत्म होगी. मेरे सामने कौन है, मैं नहीं जानता हूं. लेकिन मैं खुद को जानता हूं. मैंने कभी किसी बच्चे के ऊपर बुरी नजर नहीं डाली. ये जो आज बैठे हैं, वह अपने घर की हर समस्याओं के बारे में मुझे बताते थे. वह आज बदल गए हैं.

इस दौरान उन्होंने खाप अध्यक्षों और जाट समाज के बुजुर्गों से कहा कि मैं आपसे सिर्फ यही निवेदन करना चाहता हूं कि मैं 4 महीनों से गाली सुन रहा हूं. मैंने पहले दिन कहा था कि एक भी गुनाह मेरा साबित हो जाएगा तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा. मैंने पहले दिन कहा था, इनके पास कोई वीडियो हो, मैंने कोई फोन किया हो, इनके पास कोई गवाह हो, तो आप मेरी बात का भरोसा न करें. आपके पड़ोस में कोई बच्चा जो कुश्ती से जुड़ा हो, उससे बस मेरे बारे में पूछ लो. उससे पूछो कि क्या भृजभूषण वास्तव में रावण है.

कही ऐसा न हो कि आपको पछताना पड़ जाए

इस दौरान उन्होंने कहा कि चाचा-ताऊ, जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद कही ऐसा न हो कि आपको पछताना पड़े जाए. ये कहते हैं कि इनके साथ नहीं हुआ. दूसरे के साथ हुआ. फिर कहते हैं कि इनके साथ हुआ. फिर कहते हैं कि 100 के साथ हुआ. फिर 1 हजार के साथ हुआ. इन्होंने हमें नहीं बल्कि हमारी महिला खिलाड़ियों को बदनाम किया है.

प्रियंका जी को भूपेंद्र हुड्डा-दीपेंद्र हुड्डा पर गुस्सा आएगा- बृजभूषण

इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा पर साजिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जिस दिन सच्चाई सामने निकल कर आएगी प्रियंका गांधी को को मेरे ऊपर नहीं, पहलवानों के ऊपर नहीं बल्कि भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा पर सबसे ज्यादा गुस्सा आएगा.

‘जूतों से मारकर मेरा जीवन खत्म कर देना’

बृजभूषण शरण सिंह ने खाप पंचायतों और जाट समाज के लोगों को संबोधित करते हुए ये भी कहा कि जब भी जांच पूरी होगी, मैं आपके खाप पंचायत में आऊंगा, तब आप जूतों से मार-मारकर मेरी जीवन लीला को समाप्त कर देना. किसी स्वाभिमानी आदमी के चरित्र को मार दो, वह आदमी खुद ही मर जाएगा.

ये सब नियम बदलने की वजह से हुआ

बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा कि कैंप में आना है तो नेशनल खेलना पड़ेगा. अगर नेशनल नहीं खेलोंगे तो मेडिकल दस्तावेज देना पड़ेगा. इस दौरान उन्होंने धरने पर बैठे पहलवानों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर इन सभी को खास सुविधाएं न दी गई होती तो इनके पास कॉमनवेल्थ मेडल नहीं होता. मगर अब गरीब के बच्चों को ऊपर लाना है. अब किसी को नियम में छूट नहीं दी जाएगी. अब सभी को नेशनल लड़कर आना होगा. ट्रायल में जैसे सब बच्चे कुश्ती लड़ते हैं, वैसे इनको भी लड़ना पड़ेगा. बस यही से कहानी बदल गई.

    follow whatsapp