बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर पीएम मोदी ने कुशीनगर में महापरिनिर्वाण मंदिर में दर्शन-पूजन किया

शिल्पी सेन

• 03:55 PM • 16 May 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर कुशीनगर स्थित महापरिनिर्वाण मंदिर में दर्शन-पूजन करने पहुंचे. नेपाल के लुंबिनी से लौटे प्रधानमंत्री सड़क…

UPTAK
follow google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर कुशीनगर स्थित महापरिनिर्वाण मंदिर में दर्शन-पूजन करने पहुंचे.

यह भी पढ़ें...

नेपाल के लुंबिनी से लौटे प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचे और वहां भगवान बुद्ध की शयन मुद्रा की प्रतिमा का दर्शन-पूजन किया.

प्रधानमंत्री ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर ‘चीवर’ वस्त्र अर्पित किया. इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने प्रधानमंत्री को भगवान बुद्ध की प्रतिमा भी भेंट की.

प्रधानमंत्री मोदी नेपाल स्थित लुंबिनी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सीधे कुशीनगर पहुंचे. उनका लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर रात्रि भोज में भी शामिल होने का कार्यक्रम है.

इस दौरान वह राज्य सरकार के सभी मंत्रियों से मुलाकात भी करेंगे.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

बुद्ध पूर्णिमा पर PM मोदी ने पहना पीला वस्त्र, पीला चीवर भी चढ़ाएंगे, जानें इसका महत्व

    follow whatsapp