कुशीनगर: सड़क विवाद को लेकर पुलिस की मौजूदगी में BJP ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि पर फायरिंग

संतोष सिंह

• 12:57 PM • 09 Nov 2022

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में कसया थाने के सुभाष नगर में रास्ते के विवाद में बीजेपी ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि पर फायरिंग से सनसनी…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में कसया थाने के सुभाष नगर में रास्ते के विवाद में बीजेपी ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि पर फायरिंग से सनसनी फैल गई. आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में सरकारी डॉक्टर ने ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि पर फायरिंग किया है.

यह भी पढ़ें...

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने डॉक्टर से पिस्टल छीन लिया, जिससे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव बाल-बाल बच गए. पुलिस ने फायरिंग करने वाले डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है. सरेआम फायरिंग से क्षेत्र में दहशत बना हुआ है.

कसया नगर के सुभाष नगर में नगर पालिका द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा था. रास्ते को लेकर कई बार विवाद हो चुका था. बुधवार को कसया थाने की पुलिस ने मौके पर जाकर ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि सुधीर राव और रास्ता निर्माण का विरोध करने वाले सरकारी डॉक्टर संजीव सिंह को बुलाया था. अभी सड़क बनने का काम शुरू हुआ था कि इसी दौरान डॉक्टर संजीव सिंह ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर बीजेपी ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि सुधीर राव पर तान दिया. यह देखकर मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने उन्हें पिस्टल रखने की हिदायत दी, लेकिन इस बीच डॉक्टर संजीव सिंह ने फायरिंग कर दी.

गनीमत ये रही कि गोली न तो सुधीर राव को लगी और ना ही किसी पुलिस के जवान को, इसलिए कोई बड़ी घटना नहीं हुई. फायरिंग की आवाज सुनकर भगदड़ मच गया. लोग खौफजदा हो गए. पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए डॉक्टर से पिस्टल छीन लिया और फिर उसे हिरासत में ले लिया. ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव ने कसया थाने में तहरीर देकर डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है.

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि रास्ते के विवाद में डॉक्टर संजीव सिंह ने लाइसेंसी पिस्टल निकाल लिए था. पुलिस के जवानों द्वारा पिस्टल छीनने के प्रयास करने के दौरान फायरिंग हो गई. पुलिस ने फायरिंग करने वाले डॉक्टर को गिरफ्तार करने के साथ ही पिस्टल को भी जब्त कर लिया है.

कुशीनगर: दिल को दहलाने वाला वाकया, घायल अस्पताल में जमीन पर पड़ा दिखा, खून चाट रहा कुत्ता

    follow whatsapp