चौकी इंचार्ज के कार के शीशे पर लिखा दिखा, ‘ठाकुरवाद’, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

अभिषेक वर्मा

• 03:11 PM • 27 Sep 2022

लखीमपुर खीरी जिले में एक चौकी इंचार्ज की कार के शीशे पर अंग्रेजी में ‘THAKUR WAAD’ (ठाकुरवाद) शब्द लिखा दिखाई दिया. इसका सोशल मीडिया पर…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

लखीमपुर खीरी जिले में एक चौकी इंचार्ज की कार के शीशे पर अंग्रेजी में ‘THAKUR WAAD’ (ठाकुरवाद) शब्द लिखा दिखाई दिया.

इसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि शहर में कहीं चौकी इंचार्ज चेतन सिंह तोमर ने अपनी कार खड़ी की थी.

जब चौकी इंचार्ज कार में सवार होने लगे तभी वहां मौके पर खड़े लोगों ने कार के शीशे पर लिखे ‘THAKUR WAAD’ (ठाकुरवाद) का वीडियो बना लिया.

लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद यह वायरल हो गया.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

चौकी इंचार्ज चेतन सिंह तोमर ने यूपी तक को पहले बताया कि उन्हें नहीं पता कि कार के शीशे पर क्या लिखा गया है.

फिर थोड़ी देर बाद उन्होंने कहा कि परिवार के लोग कार लेकर गए थे, उन्होंने ये लिखवा दिया होगा. अब इसे कार से हटवा दिया गया है.

यहां पढ़ें ऐसी खबरें

    follow whatsapp