लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri News) जिले में 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते आकाशीय बिजली गिरने से 7 अक्टूबर को जिले के मैगलगंज थाना क्षेत्र के किसान बाजार खखरा गांव में बाबा मथुरा दास मंदिर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
ADVERTISEMENT
इसके अलावा ईसानगर थाना क्षेत्र के सरपतहा गांव के पास करीब 30 साल पुराने शिव मंदिर के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से उसका गुंबद टूट कर नीचे गिर गया. साथ ही 8 अक्टूबर को जिले के खीरी थाना क्षेत्र के खीरी कस्बे में बनी एक जामा मस्जिद की मीनार के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से उसमें दरार आ गई और दो गुंबद नीचे गिर गए.
बताया जाता है कि 7 अक्टूबर, 2022 को ईसानगर थाना क्षेत्र के सरपतहा गांव के पास राजापुर गांव को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क पर करीब 30 साल पहले इलाके में आने वाली बाढ़ के चलते मौके से निकल रहे नाले पर एक पुल का निर्माण किए जाने के समय एक शिव मंदिर का निर्माण कराया गया था, जिसपर आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर के ऊपर बना गुंबद टूट कर नीचे गिर गया.
7 अक्टूबर को मैगलगंज थाना क्षेत्र के किसान बाजार खखरा गांव में स्थित बाबा मथुरा दास मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसमें मंदिर की दीवार पर बनी माता की मूर्ति का सिर धड़ से अलग और मंदिर में दरार साफ तौर पर दिखाई दे रही है.
लखीमपुर खीरी: मस्जिद पर गिरी बिजली और टूट गई मीनार, भीड़ को देख इमाम ने उठाया ये कदम
8 अक्टूबर को खीरी थाना क्षेत्र के खीरी कस्बे में बनी एक जामा मस्जिद की मीनार पर आकाशीय बिजली गिरने से मीनार में दरार आ गई और मस्जिद के बने दो गुंबद टूट कर नीचे गिर गए.
पिछले 2 दिनों के अंदर आकाशीय बिजली गिरने से 3 धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचने पर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. बता दें कि जिले में 2 दिनों में आकाशीय बिजली गिरने से कोई भी जनहानि नहीं हुई है.
लखीमपुर खीरी: सड़क किनारे नेवले और किंग कोबरा के बीच हुई भीषण लड़ाई, जानें किसकी हुई जीत
ADVERTISEMENT