हर कोई नेता जी के स्वास्थ्य को लेकर ये जानना चाहता है कि वे कब स्वस्थ होंगे और सैफई लौटेंगे. से अच्छी खबर कब मिलेगी. बुधवार को हरियाण के सीएम मोहन लाल के बाद देर शाम आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) मेदांता में अपने दोस्त मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे.
ADVERTISEMENT
मिलकर जब वे अस्पताल से बाहर निकले तो पत्रकारों ने उनसे नेताजी के स्वास्थ्य को लेकर सवाल किया. इसपर उन्होंने कहा- ‘नेताजी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, हम सभी प्रार्थना कर रहे हैं कि वह जल्दी ठीक हों. अब यह डॉक्टरों के ऊपर है कि कब अच्छी खबर आ जाए.’
गौरतलब है कि बुधवार को ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (manohar lal) बुधवार को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल पहुंचे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य का अपडेट लिया. साथ ही मेदांता में ही एडमिट हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के भी स्वास्थ्य का हाल जाना.
अस्पताल से बाहर आने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा- ‘हमारे मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) जी पूर्व मुख्यमंत्री यूपी अस्वस्थ्य हैं और पिछले कुछ दिनों से यहां एडमिट हैं. पिछले तीन दिनों से उनकी अवस्था जो है वो रिस्की है. प्रभु से कामना करता हूं कि वो जल्द ही ठीक हो जाएं. उनको देखकर आया हूं. उनके बेटे पूर्व सीएम यूपी अखिलेश यादव से मिलना हुआ है.उनको भी परिवार के कुशलक्षेम के लिए कामना की है. इसके साथ ही हमारे पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला भी यहां एडमिट है. उनको भी मिलकर आया हूं. इन दोनों को प्रभु जल्द स्वास्थ्य करें ऐसी कामना है.’
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नेता जी के स्वास्थ्य से जुड़े अपडेट के सवाल पर बोले- ‘डॉक्टर से बात हुई है. हम नहीं कह सकते हैं कि रिस्की जोन से बाहर आ गए हैं पर कुछ इम्प्रूवमेंट है. और एक-दो दिन बाद ज्यादा पता लगेगा.’
अखिलेश के धुर विरोधी SP सिंह बघेल भी मुलायम को देखने पहुंचे, बोले- गुरु से मिलना जरूरी था
ADVERTISEMENT