Uttar Pradesh News: पबजी खेलते-खेलते प्यार में पड़े भारत के सचिन और पाकिस्तान की चार बच्चों की मां सीमा हैदर की लव स्टोरी के चर्चे दोनों ही देशों में खूब हैं. हालांकि जब से सचिन की पड़ोसन ने दोनों की लव स्टोरी के बारे में मीडिया के सामने अपनी राय रखी है वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. सचिन को लप्पू और झींगुर बताने वालीं पड़ोसन मिथिलेश भाटी के इस डायलॉग के तरह-तरह के मीम्स, गाने और अब तो रैप भी बन रहे हैं. सचिन को लप्पू और झींगुर सा कहने वाली पड़ोसन भाभी पर सचिन और सीमा के वकील ने लीगल एक्शन लेने की बात कही थी. वहीं अब मिथिलेश भाटी ने यूपी Tak से खास बातचीत में सचिन को लप्पू-सा और झींगुर-सा कहने पर जवाब दिया.
ADVERTISEMENT
मिथिलेश भाटी ने अब कही ये बात
सचिन और सीमा हैदर के वकील एपी सिंह की तरफ से लीगल एक्शन लेने वाली बात पर मिथिलेश भाटी (Lappu sa sachin Jhingur sa ladka fame Bhabhi) ने सफाई देते हुए कहा कि, ‘मैंने किसी की बॉडी शेमिंग शुरू नहीं की. मैं बस एक शेविंग जानती हूं और वह है ढ़ाढी बनाने की शेविंग. लोग मुझे भी लप्पी बोल देते हैं, पर मुझे कोई बुरा नहीं लगता है. गांव में जिसकी टांगें पतली-सी होती हैं, उसको लप्पू-सा या सरकंडा-सा कह देते हैं. इसमें कोई अपमान करने जैसी कोई बात नहीं है. मैं अपने बच्चों को भी ऐसे ही बोल देती हूं. मेरे मुंह में जो आया था, मैंने वही बोल दिया.’
‘जो अपने मुल्क की ना हुई वो यहां की कैसे होगी’
यूपी Tak से बात करते हुए मिथलेश भाटी ने आगे कहा कि, ‘सीमा पाकिस्तान में पली-बढ़ी है और उसका जन्म पाकिस्तान में हुआ है. जब वह पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रही है, तो उस पर कैसे विश्वास किया जा सकता है. कल को क्या पता वो भारत के खिलाफ भी नारे लगाने लगे.’ बता दें कि सीमा ने सचिन और उसके परिजनों के साथ रबूपुरा स्थित अपने घर में तिरंगा फहराया है. इस दौरान सीमा के साथ सुप्रीम कोर्ट के वकील ए.पी सिंह भी थे. इस दौरान सीमा हैदर अलग ही अंदाज में नजर आई. सीमा ने सर पर चुनरी बांध रखी थी और तिरंगे जैसी साड़ी पहन रखी थी. सीमा ने अपने हाथ में तिरंगा ले रखा था. इस दौरान सीमा और सचिन ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए.
ADVERTISEMENT