महान गायिका लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 92 वर्ष की थीं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लता मंगेशकर के निधन को कला जगत की अपूरणीय क्षति बताया है.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा,
“स्वर कोकिला, ‘भारत रत्न’ आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!”
योगी आदित्यनाथ
समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “ए मेरे वतन के लोगों… जरा याद करो स्वर-वाणी… भावभीनी श्रद्धांजलि!”
वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती ने कहा, “अपनी सुरीली व मनमोहक आवाज से लोगों के दिल-दिमाग पर कई दशकों तक राज करने वाली लता मंगेशकर के आज निधन की खबर अति-दुखद. गीत-संगीत जगत को अपूर्णीय क्षति. उनके परिवार व समस्त प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत सभी को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे.”
लता मंगेशकर के निधन पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा,
“भारतीय संगीत की बगिया में सुरों को चुन-चुन कर सजाने वाली सुर साम्राज्ञी सुश्री लता मंगेशकर जी के निधन का दुखद समाचार मिला. उनके निधन से भारतीय कला जगत को एक अपूर्णीय क्षति हुई है. ईश्वर लता जी को श्री चरणों में स्थान दें और इस दुख की घड़ी में परिजनों को कष्ट सहने का साहस दें.”
प्रियंका गांधी
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, “विश्व की मशहूर गायिका, जीवनपर्यंत संगीत की दुनिया में अभूतपूर्व योगदान देने वाली भारत रत्न सुर साम्राज्ञी आदरणीय लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुखद है. दीदी जी का निधन संपूर्ण विश्व के संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.”
उन्होंने आगे कहा, “संगीत के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान को आने वाली पीढ़ियां सदैव याद करते हुए प्रेरणा ग्रहण करेंगी. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों व प्रशंसकों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति शांति!”
आपको बता दें कि लता मंगेशकर कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं और उन्हें बीमारी के मामूली लक्षण थे. उन्हें आठ जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर प्रतीत समदानी और उनकी टीम की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था. मंगेशकर की हालत में सुधार हुआ था और वेंटिलेटर हटा दिया गया था, लेकिन शनिवार को उनका स्वास्थ्य फिर बिगड़ गया था.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
UP इलेक्शन: CM योगी बोले- ‘अब ये चुनाव 90-10 की तरफ जा रहा है’
ADVERTISEMENT