खूंखार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की UP में एंट्री, गोल्डी बराड़ ने किया कारोबारी को कॉल, मचा हड़कंप

अरविंद ओझा

• 06:10 AM • 15 Oct 2023

खतरनाक लॉरेंस बिश्नोई गैंग की अब उत्तर प्रदेश में भी एंट्री हो चुकी है. खूंखार गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने यूपी के एक बड़े कारोबारी को धमकी दी है. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

खूंखार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की UP में एंट्री, गोल्डी बराड़ ने किया कारोबारी को कॉल, मचा हड़कंप

खूंखार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की UP में एंट्री, गोल्डी बराड़ ने किया कारोबारी को कॉल, मचा हड़कंप

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि खतरनाक माने जाने वाले बिश्नोई गैंग की अब उत्तर प्रदेश में एंट्री हो गई है. दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र में कई वारदातों को अंजाम देने के बाद अब इस गैंग की यूपी में एंट्री हुई है. लॉरेंस बिश्नोई इस गैंग का मुखिया है. बता दें कि इसी गैंग के ऊपर पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला की हत्या का आरोप है.

यह भी पढ़ें...

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने दी धमकी

मिली जानकारी के मुताबिक, कैलिफोर्निया में रह रहे और लॉरेंस बिश्नोई के खास गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने यूपी के एक बड़े व्यापारी को धमकी दी है. दरअसल ये धमकी रामपुर के एक बड़े व्यापारी को दी गई है.  अंतरराष्ट्रीय नंबर पर कॉल करके व्यापारी से जबरन वसूली मांगी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

2 करोड़ मांगे गए

एफआईआर के मुताबिक,  शिकायतकर्ता को 10 सितंबर की शाम 6 बजे व्हाट्सएप पर एक अंतरराष्ट्रीय नंबर पर कॉल आया. फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य गोल्डी बराड़ बताया. इस दौरान कारोबारी से 2 करोड़ रुपये की मांग की गई.

बोला- चाहे तो मेरी आवाज की जांच करवा ले

पीड़ित को वॉयर नोट भी भेजा गया है. इसमें धमकी देने वाला कह रहा है कि, जान है तो जहान है. वधिया काम करते रहो.  मेरी वॉयस चेक करवा लो, अच्छा काम कर रहा हूं. अगर आप मेरी आवाज की जांच कराना चाहते हैं तो करा लीजिए.’ इसके बाद कारोबारी से 2 करोड़ रुपये की डिमांड की गई.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आईपीसी की धारा- 504 और 507 के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है.

कौन है बिश्नोई गैंग का गोल्डी बराड़

मिली जानकारी के मुताबिक, गोल्डी बराड़ फिलहाल अमेरिका में है. इस साल जुलाई में इंटरपोल द्वारा उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था. पंजाब के मुक्तसर साहिब का रहने वाला बराड़ 2017 में कनाडा चला गया था. इससे पहले बराड़ ने हनी सिंह को भी धमकी दी थी. सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में ही इस गैंग और बराड़ का नाम सामने आया था.

    follow whatsapp