अलीगढ़: घर में आचानक घुस आया तेंदुआ, उसे देख थम गईं सबकी सांसे, बच्चे को किया घायल

अकरम खान

• 10:09 AM • 07 Jan 2023

उत्तर प्रदेश में तेंदुओं के आजाद घुमने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ग्रेटर नोएडा के बाद अब अलीगढ़ से एक डराने वाली तस्वीर…

uptak

uptak

follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश में तेंदुओं के आजाद घुमने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.

ग्रेटर नोएडा के बाद अब अलीगढ़ से एक डराने वाली तस्वीर सामने आई है.

अलीगढ़ जनपद के थाना जवा क्षेत्र में स्थित एक घर में तेंदुए के घुसने से इलाके में हड़कंप मच गया.

तेंदुए को बमुश्किल स्थानीय निवासियों ने एक घर में बंद कर दिया.

तेंदुए ने इस दौरान एक बच्चे को घायल भी कर दिया है.

तेंदुए को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जुट गई.

रेस्क्यू टीम और वन विभाग ने जानकारी मिलने के बाद तेंदुए को निकाला और अपने साथ ले गई.

यहां पढ़ें यूपी की अन्य खबरें

    follow whatsapp