UP News Today Live: ललितपुर में सिर्फ इस बात पर भड़की प्रेमिका, दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमी का काट डाला प्राइवेट पार्ट फिर…

यूपी तक

07 Jan 2024 (अपडेटेड: 07 Jan 2024, 01:58 PM)

UP Latest News: 7 जनवरी, 2024 को पूरे उत्तर प्रदेश में क्या कुछ घट रहा है, उसकी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. यह लाइव ब्लॉग आपको बलिया से बागपत और बहराइच से ललितपुर तक जोड़कर रखेगा. उत्तर प्रदेश के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहें यूपी तक के साथ.

UPTAK
follow google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:28 PM • 07 Jan 2024

    ललितपुर: सिर्फ इस बात पर भड़की प्रेमिका, दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमी का काट डाला प्राइवेट पार्ट फिर...

    उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला मित्र ने अपने शादीशुदा प्रेमी का धारदार हथियार से कथित तौर पर प्राइवेट पार्ट काट डाला. इसके बाद शादीशुदा प्रेमी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिला अस्पताल से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. यह घटना नाराहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत अर्जुन खिरिया गांव की है. इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी मची है. यहां क्लिक करके विस्तार से पढे़ं....
  • 02:46 PM • 07 Jan 2024

    क्या मायावती से सपा का गठबंधन हो सकता है? अखिलेश यादव ने दिया ये बड़ा जवाब

    बसपा सुप्रीमो मायावती के हालिया बयान पर सपा चीफ ने कहा कि उसपर कोई चर्चा इसलिए नहीं करनी चाहिए , क्योंकि आने वाले समय में गठबंधन होने जा रहा है. उन्होंने पत्रकारों से आगे कहा कि बीजेपी का मुकाबला होने जा रहा है. हर बात को आप समझते हैं और तब भी जलेबी की तरह घूमाते हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती के हालिया बयान पर सपा चीफ ने कहा कि उसपर कोई चर्चा इसलिए नहीं करनी चाहिए , क्योंकि आने वाले समय में गठबंधन होने जा रहा है. बीजेपी का मुकाबला होने जा रहा है. हर बात को आप समझते हैं और तब भी जलेबी की तरह घूमते. भगवान के बुलाने पर पर सब जाते हैं. जब बुलावा आएगा तो आएंगे. जब पत्रकारों ने सपा चीफ से पूछा कि क्या मायावती से सपा का गठबंधन हो सकता है, इस पर अखिलेश ने कहा कि ये सब फालतू की बातें हैं, ऐसे सवाल ना किया करें, बीजेपी सरकार से जा रही है. (रिपोर्ट- समर्थ श्रीवास्तव)
  • 01:20 PM • 07 Jan 2024

    सपा चीफ अखिलेश यादव पर बिफरीं BSP प्रमुख मायावती, दलित विरोधी और BJP से दोस्ती बता ये सब कहा

    लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आते जा रहे हैं, यूपी की सियासत में बयानबाजी तेज होती जा रही है. इसी बीच सबसे बड़ा सवाल ये उठ खड़ा हुआ है कि क्या विपक्ष के INDIA गठबंधन में बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati News) शामिल होंगी? इन्हीं तमाम सवालों और अटकलों के बीच कल यानी शनिवार को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav News) ने मायावती पर तंज कसा था. अब अखिलेश यादव के तंज पर मायावती ने भी अखिलेश यादव और सपा पर करारा हमला बोला है. यहां क्लिक करके विस्तार से पढे़ं....
  • 01:05 PM • 07 Jan 2024

    निभाया ससुराल का फर्ज, मां सीता के मायके नेपाल से दामाद श्रीराम के लिए आए ट्रक भर ये सब उपहार

    अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के मंदिर की खुशी जितनी भारत में हैं, उतनी ही नेपाल में भी है. दरअसल माना जाता है कि मां सीता का जन्म नेपाल के जनकपुरी में हुआ था. मां सीता मिथिला की थीं. ऐसे में मिथिला वासी भगवान श्रीराम को अपना दामाद मानते हैं और मां सीता को अपनी बेटी. जैसे-जैसे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख पास आ रही है, नेपाल और नेपाल के जनकपुरी में भी इसे लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है. यहां क्लिक करके विस्तार से पढे़ं....
  • 09:09 AM • 07 Jan 2024

    ‘तोप और तलवार के डर पर डराए गए लोगों…’ अयोध्या राम मंदिर को लेकर सीएम योगी ने की ये बड़ी बात

    गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, अयोध्या में राम मंदिर का आयोजन, पूरी दुनिया में जहां भी सनातन धर्मावलंबी रहते हैं. उनके लिए राहत भरी खबर है. सीएम योगी ने आगे कहा, जहां भी सनातन धर्मावलंबी लोगों को तलवार और तोप के बल पर डराया गया, उन सभी के लिए ये राहत भरी खबर है. 500 साल बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बन रहा है.  सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा,  500 साल के बाद श्रीराम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होंगे. अयोध्या का राम मंदिर लोगों के लिए नई आशा की किरण है. यहां क्लिक करके विस्तार से पढे़ं....
  • 08:21 AM • 07 Jan 2024

    बांदा के सत्यम ने किया IIT खड़गपुर टॉप, मिला इतने पैकेज का जॉब ऑफर

    बांदा के रहने वाले सत्यम ने आईआईटी खड़गपुर में टॉप किया है. इसके बाद उन्हें जो पैकेज ऑफर हुआ है, उससे पूरे परिवार में खुशी है. सत्यम को 56 लाख का जॉब पैकेज ऑफर हुआ है. सत्यम ने बीटेक और एमटेक आईआईटी से ही किया है. विस्तार से पढे़ं....
follow whatsapp