UP News Today Live: गिरफ्त में आए ISIS मॉड्यूल से जुड़े 2 संदिग्ध, एक है AMU का छात्र

यूपी तक

08 Jan 2024 (अपडेटेड: 08 Jan 2024, 05:01 PM)

UP Latest News: 8 जनवरी, 2024 को पूरे उत्तर प्रदेश में क्या कुछ घट रहा है, उसकी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. यह लाइव ब्लॉग आपको बलिया से बागपत और बहराइच से ललितपुर तक जोड़कर रखेगा. उत्तर प्रदेश के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहें यूपी तक के साथ.

UPTAK
follow google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 10:31 PM • 08 Jan 2024

    गिरफ्त में आए ISIS मॉड्यूल से जुड़े 2 संदिग्ध, एक है AMU का छात्र

    यूपी एटीएस ने ISIS मॉड्यूल से जुड़े 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ISIS की बैयत (शपथ) लेकर देश विरोधी मंसूबा बनाकर अवैध गतिविधियां चलाने में दोनों संदिग्ध लगे थे. दो संदिग्धों में से एक AMU का छात्र है. इससे पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से जुड़े 7 पूर्व छात्र गिरफ्तार किए जा चुके हैं. ISIS की शपथ ले चुके छात्रों ने SAMU, Student of Aligarh Muslim University नामक ग्रुप बनाया था. इसी मॉड्यूल से जुड़े दो अन्य संदिग्ध आमस अहमद उर्फ फराज अहमद और अब्दुल समद मलिक की यूपी एटीएस को तलाश थी. 25 हजार रुपये के इनामी अब्दुल समद मलिक ने कोर्ट में सरेंडर किया तो वहीं उसके दूसरे साथी आमस उर्फ फराज को एटीएस ने अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है. (रिपोर्ट-संंतोष शर्मा)
  • 09:06 PM • 08 Jan 2024

    बरेली: इन दो शातिर महिलाओं के हनीट्रैप में फंसे कई व्यापारी और पुलिस वाले, ऐसे हुआ खुलासा

    उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हनीट्रैप का एक मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने अभी तक कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो महिला और एक पुरुष हैं. पुलिस के मुताबिक, आरोपी एक गिरोह बनाकर शरीफ लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर वसूली करते थे. यहां क्लिक करके ये खबर विस्तार से पढे़ं....
  • 08:08 PM • 08 Jan 2024

    लंदन के प्रतिबंधित ट्रस्ट से फंडिंग लेकर ये काम कर रहा था अबू सालेह, लखनऊ से पकड़ा गया

    अमेरिका से टेरर फंडिंग के मामले में प्रतिबंधित किए गए लंदन के Umma welfare trust से फंडिंग के बड़े सिंडिकेट का खुलासा हुआ है. यूपी एटीएस ने 4 सालों में 58 करोड़ रुपये की फंडिंग लेने वाले अबू सालेह मंडल को गिरफ्तार किया है. अबू सलेह मंडल को लंदन की उम्मा वेलफेयर ट्रस्ट से साल 2018 से 2022 के बीच करीब 58 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली थी. अबू सालेह मंडल अपनी दो संस्थाओं हरोआ अल जमियातुल इस्लामिया दारुल उलूम मदरसा और कबीर बाग मिल्लत अकैडमी के नाम पर फंड लेता था. आरोप है कि विदेशी फंडिंग को हासिल करने के लिए फर्जी कंपनी बनाकर भी बिलिंग की जाती थी. उम्मा वेलफेयर ट्रस्ट से मिले फंड का बड़े पैमाने पर बांग्लादेश और रोहिंग्याओ की अवैध घुसपैठ कराकर भारत में फर्जी दस्तावेज से बसाने और फिर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल करने में फंड का इस्तेमाल किया जाता था. यूपी एटीएस ने अबू सालेह मंडल को लखनऊ के मानक नगर से गिरफ्तार किया गया है. (रिपोर्ट- संतोष शर्मा)
  • 04:22 PM • 08 Jan 2024

    लखनऊ के इस पुल से मायावती को लग रहा सुरक्षा का खतरा, ग्राउंड रिपोर्ट में जानिए इसकी कहानी

    भीषण ठंड में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए यूपी की सियासत में एक बार फिर गर्माहट आ गई है. बीएसपी चीफ मायावती ने एक बार फिर सपा पर जमकर हमला बोला है. मायावती ने सपा को दलित विरोधी बताया है. साथ ही उन्होंने इस बार गेस्ट हाउस कांड का जिक्र छेड़ते हुए सपा से खुद पर खतरे का आरोप भी लगाया है. मायावती ने अपने पार्टी ऑफिस के बगल के पुल को खुद की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है और साथ ही उन्होंने यूपी सरकार से खुद की सुरक्षा की मांग भी कर डाली है. यहां क्लिक करके ये खबर विस्तार से पढे़ं....
  • 11:56 AM • 08 Jan 2024

    मायावती ने सपा से बताया सुरक्षा का खतरा, सीएम योगी से की ये अपील

    मायावती ने सपा से अपनी सुरक्षा को भी खतरा बताया है और सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार से अपील की है. मायावती ने अखिलेश और सपा पर हमला करते हुए गेस्ट हाउस कांड को भी याद किया है और सपा को एक बार फिर दलित विरोधी बताया है. यहां क्लिक करके ये खबर विस्तार से पढे़ं....
  • 10:53 AM • 08 Jan 2024

    1 सीसीटीवी फुटेज ने कानपुर पुलिस को हत्या या हादसे में उलझाया

    कानपुर में 17 दिन पहले एक बुजुर्ग का शव नाले में से मिला. माना गया कि शराब के नशे में बुजुर्ग नाले में गिर गया और उसी मौक हो गई. पुलिस ने जब शव का पोस्टमॉर्टम करवाया तो उसमें भी बुजुर्ग की मौत, डूबकर बताई गई. मगर अब एक ऐसा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने मृतक के परिजनों और पुलिस को भी सन्न कर दिया है.  यहां क्लिक करके विस्तार से पढे़ं....
  • 08:58 AM • 08 Jan 2024

    उमर ने पढ़ी 400 साल पुराने किले में नमाज, फिर की भड़काऊ बात, हो गया एक्शन

    उत्तर प्रदेश के शामली से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां करीब 400 साल पुराने खंडहर में एक युवक ने नमाज पढ़ी और फिर आपत्तिजनक टिप्पणी करके इसकी पूरी वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. यहां क्लिक करके ये खबर विस्तार से पढे़ं....
follow whatsapp