क्रिकेट के मैदान में लखनऊ की मीडिया भी पीछे नहीं! LSJA अपने T20 टूर्नामेंट के लिए तैयार, दूधिया रोशनी में होगा फाइनल

यूपी तक

• 07:00 PM • 06 Dec 2024

Lucknow news: लखनऊ में 7 दिसंबर से टी20 मीडिया क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। यह आयोजन लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए - LSJA) द्वारा किया जा रहा है. इस बार फाइनल मुकाबला दूधिया रोशनी में होगा.

Lucknow media cricket

Lucknow media cricket

follow google news

Lucknow news: लखनऊ में 7 दिसंबर से टी20 मीडिया क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। यह आयोजन लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए - LSJA) द्वारा किया जा रहा है. इस बार फाइनल मुकाबला दूधिया रोशनी में होगा. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें प्रतिष्ठित अखबार अमर उजाला, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, टाइम्स आफ इंडिया के अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, दूरदर्शन, मान्यता प्राप्त पत्रकार और मेजबान एलएसजेए शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें...

LSJA की संस्थापक सदस्य और टूर्नामेंट की आयोजन सचिव दिव्या नौटियाल के मुताबिक इस बार का यह टूर्नामेंट पहले से अलग होगा और खास तरीके से आयोजित होगा. मीडिया के T20 टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण फेसबुक और यूट्यूब पर किया जाएगा. 

टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला 7 दिसंबर को चौक स्टेडियम में पिछले संस्करण की विजेता इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और टाइम्स ऑफ इंडिया के बीच सुबह 9 बजे से खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 15 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शाम 5 बजे से, रात तक खेला जाएगा. इसके अलावा, LSJA 15 दिसंबर को एक सम्मान समारोह भी आयोजित करेगा, जिसमें लखनऊ के खेल पत्रकारों/फोटोग्राफरों और पूर्व क्रिकेटरों को एलएसजेए की तरफ से पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. 
 

    follow whatsapp