ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वजीर हसनगंज रोड पर मंगलवार शाम को अचानक 5 मंजिला एक रिहायशी इमारत भरभराकर गिर गई.
इमारत गिरने से कई लोग मलबे में दब गए हैं. पुलिस, प्रशासन के साथ NDRF और फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी तक 3 लेयर क्लियर हो गई है और चौथे लेयर को तोड़ा जा रहा है. उसमें ड्रिल कर दिया गया है और उसके माध्यम से ऑक्सीजन नीचे पहुंचाई जा रही है.
डीजीपी ने बताया कि अंदर 5 लोगों के होने का अंदाजा है. वहीं अंदर मौजूद 2 लोगों से हम संपर्क में हैं. उनसे बात हो रही है और वही लोग बाकी 3 लोगों के संपर्क में हैं.
उन्होंने आगे कहा कि अंदर मौजूद 5 लोगों को ट्रेस किया जा रहा है. चौथी लेयर को काटने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी कि नीचे कैसी हालत है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मलबे से अब तक 14 लोगों को निकाला गया है, जिमसे दो महिलाओं को सुबह के समय निकाला गया है.
ADVERTISEMENT