लखनऊ में एक युवक ने कथित तौर पर समाजवादी पार्टी की सरकार ना बनने पर जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया है. हालांकि, इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.
ADVERTISEMENT
सुसाइड की कोशिश करने से पहले उसने अपना वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला, जो वायरल हो गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के थाना चिनहट में रहने वाला एक युवक अवध बस अड्डे के पास एक चाय का ठेला लगाता है. युवक ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, जिसमें वह समाजवादी पार्टी की सरकार ना बन पाने की वजह से सुसाइड करने की बात कह रहा है.
पुलिस के अनुसार, युवक ने परिजात अपार्टमेंट के पास जहरीला पदार्थ खा लिया, सड़क पर तड़पता देख लोगों ने इसकी जानकारी परिवार को दी. जिसके बाद परिवार वालों ने उसको आनन-फानन में लोहिया हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
इस मामले को लेकर एडीसीपी ईस्ट कासिम ने बताया, “सुसाइड की कोशिश करने वाले युवक की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो से हुई थी. जिसके बारे में छानबीन की गई. युवक ने जहरीला पदार्थ खाया था. जिसके बाद उसको लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अभी स्थिर है.”
गौरतलब है कि 10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आए. नतीजों के मुताबिक, बीजेपी ने 255 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी की सहयोगी अपना दल (एस) को 12 और निषाद पार्टी को 6 सीटों पर जीत मिली है.
समाजवादी पार्टी को 111 सीटें, आरएलडी को 8 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 6 सीटों पर जीत मिली है. बीएसपी को एक और कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के खाते में 2 सीटें गई हैं.
UP चुनाव: हार के बाद अखिलेश ने कहा ‘धन्यवाद’, बोले- बाकी का भ्रम कुछ दिनों में होगा दूर
ADVERTISEMENT