ADVERTISEMENT
बिहार की रहने वाली 25 साल की विवाहिता को कोबरा सांप ने बुरी तरह से डस लिया. लड़की को इंडियन स्पेक्टल कोबरा ने काटा था.
कोबरा के काटने के बाद युवती जोर-जोर से चिल्लाने लगी. उसके हाथों से खून निकलने लगा. युवती उल्टियां करने लगी और फिर बेहोश भी हो गई.
पास के अस्पताल में इलाज हुआ और उसे anti-snake venom का डोज दिया गया. इससे लड़की की स्थिति में सुधार हुआ.
हालांकि कोबरा ने जहां काटा था हाथ पर उस जगह घाव बन गया. वह घाव धीरे- धीरे गहराता चला गया.
लड़की के दाहिने हाथ की हथेली में जहां पर कोबरा ने काटा था, उस हिस्से में अधिक मात्रा में केचुली देखी गई जोकि तर्जनी उंगली तक फैली हुई थी.
कोबरा ने ऐसा जहर फैलाया था कि युवती की स्किन और मरे हुए टेंडॉन्स को रिप्लेस करना पड़ा. SGPGI में एडवांस प्लास्टिक सर्जरी कंपोजिट टिशू की प्रक्रिया से इलाज हुआ.
हालांकि 4 घंटे की लंबी सर्जरी सफल रही है, जिसकी वजह से लड़की का हाथ रिकवर कर रहा है.
ADVERTISEMENT