UP के इस सरकारी स्कूल में चलता है ‘कौन बनेगा सैकड़ापति’, टीचर बनता है अमिताभ बच्चन

अमितेश त्रिपाठी

• 12:01 PM • 19 Nov 2022

यूपी के एक प्राइमरी स्कूल में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की तर्ज पर ‘कौन बनेगा सैकड़ापति’ खेला जाता है. यह प्राथमिक स्कूल जिले के निचलौल तहसील…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी के एक प्राइमरी स्कूल में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की तर्ज पर ‘कौन बनेगा सैकड़ापति’ खेला जाता है.

यह प्राथमिक स्कूल जिले के निचलौल तहसील क्षेत्र के जंगल किनारे बसे रौतार गांव में है.

शिक्षक जावेद आलम बच्चों के साथ ‘कौन बनेगा सैकड़ापति’ खेल कर उनका ज्ञानवर्धन करते हैं.

यह खबर सोशल मीडिया में आने के बाद लोग शिक्षक की काफी प्रशंसा कर रहे हैं.

टीचर बच्चों को हॉट सीट पर बैठाकर उनके सब्जेक्ट और जनरल नॉलेज के सवाल पूछते हैं.

बच्चों के सही जवाब बताने पर उन्हें 10 से 100 रुपये तक की धनराशि भी दी जाती है.

टीचर जावेद आलम ने बताया कि ऐसा करने से बच्चों में उत्साह बढ़ेगा और वे स्कूल में जो भी पढ़ेंगे, वह याद रखेंगे.

यहां पढ़ें ऐसी ही खबर

    follow whatsapp