पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 25 अक्टूबर को यूपी के सिद्धार्थनगर से एक साथ 9 नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया. इसमें सिद्धार्थनगर के अलावा देवरिया, एटा, हरदोई, गाजीपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर और जौनपुर के नए राजकीय मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन हुआ. यूपी सरकार ने इन मेडिकल कॉलेजों के नाम समाज की महान विभूतियों के नाम पर रखे हैं. देवरिया के मेडिकल कॉलेज का नाम मशहूर संत देवरहा बाबा के नाम पर रखा गया है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी द्वारा सिद्धार्थनगर से ही महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज समेत नौ मेडिकल कालेज का वर्चुअली लोकार्पण किया गया. यूपी ही नहीं बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी देवरहा बाबा के किस्से खूब सुनाए जाते हैं. संत समाज में इनका नाम काफी सम्मान से लिया जाता है.
कौन हैं देवरहा बाबा?
देवरहा बाबा का आश्रम देवरिया के मईल में है, जो सरयू नदी के तट पर बसा है. ऐसा माना जाता है कि सबसे पहले मईल के चरवाहों ने बाबा को नदी की रेत में देखा था. ऐसी भी किवदंतियां हैं कि बाबा अचानक से अदृश्य हो जाते थे और पानी पर भी चलते थे. देवरहा बाबा के बारे में एक और कहानी काफी प्रचलित है. कहते हैं कि बहुत पहले मईल में सूखा पड़ गया था. अकाल से पशु पक्षी मरने लगे. तब यहां के लोग देवरहा बाबा के पास गए. बाबा ने प्रसाद देकर उन्हें जाने को कहा. कुछ देर बाद ही इतनी बारिश हुई कि सब ओर पानी ही पानी हो गया.
ऐसे में देवरहा बाबा की ख्याति बढ़ने लगी. उसके बाद बाबा यहां आश्रम में मचान पर बैठ कर लोगों को दर्शन देने लगे. लोगों के अंदर ऐसी आस्था है कि वह मानते हैं कि इनके दर्शन मात्र से लोगों के कष्ट दूर हो जाते थे. यहां बाबा को ब्रह्मर्षि कहा जाता है. समाज को एक नई दिशा और दशा देने में इनका योगदान माना जाता है.
पूर्व पीएम इंदिरा गांधी, अटल बिहारी बाजपेयी और मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गज नेता बाबा के चरणों में अपना शीश झुका चुके हैं. देवरहा बाबा ने 1990 में वृन्दावन में जलसमाधि ली थी. देवरहा बाबा कितने वर्षो तक जीवित रहे, इसे लेकर भी लोगों के अपने अलग-अलग दावे हैं.
बाबा के नाम पर देवरिया जिले में लोगो को उचित सुविधा मिल सके, इसे देखते हुए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो गया है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका लोकार्पण कर जनता को एक सौगात दी है. मेडिकल कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में इस लोकार्पण को देखने के लिए दो बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थीं.
लोकार्पण के समय यहां प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पशुधन एवं मत्स्य राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद, देवरिया सांसद डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी, सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा समेत बीजेपी के विधायक व प्रतिनिधिगण मौजूद रहे. इस अवसर पर डीएम देवरिया आशुतोष निरंजन, एसपी डॉक्टर श्रीपति मिश्रा और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर आनन्द मोहन वर्मा भी उपस्थित रहे.
ADVERTISEMENT